शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Kamal Nath's protest in Guru Nanak Jayanti program
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 नवंबर 2022 (23:07 IST)

गुरु नानक जयंती कार्यक्रम में कमलनाथ का विरोध, नरोत्तम मिश्रा ने कही बड़ी बात

गुरु नानक जयंती कार्यक्रम में कमलनाथ का विरोध, नरोत्तम मिश्रा ने कही बड़ी बात - Kamal Nath's protest in Guru Nanak Jayanti program
इंदौर। इंदौर के खालसा कॉलेज में आज मंगलवार को गुरुनानक जयंती कार्यक्रम के दौरान कमलनाथ (Kamalnath) और कांग्रेस का जमकर विरोध हुआ है। उनके खिलाफ नारे भी लगाए गए। इस मामले को लेकर नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कांग्रेस और कमलनाथ पर तंज भी कसा।
 
उन्होंने कहा कि इंदौर के खालसा कॉलेज में जो कुछ भी हुआ, वह बहुत दुखद और शर्मनाक है। गृहमंत्री ने इस विवाद की तुलना पुरातन काल से की और कहा कि पुरातन काल में जैसे साधु-संतों के यज्ञ में आसुरी शक्तियां विघ्न डालती थीं, वैसा ही आचरण आज किया गया है।
 
उन्होंने आगे कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि 1984 के नरसंहार के आरोपियों से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है? आज दोपहर को पूर्व मुख्यमंत्री इंदौर के खालसा स्टेडियम में सिख समाज द्वारा आयोजित किए गए गुरुनानक जयंती के कार्यक्रम शामिल हुए थे।
 
कार्यक्रम के दौरान मुख्य कीर्तनकार मनप्रीत सिंह कंपूरी ने भरी सभा में कमलनाथ के कार्यक्रम में शामिल होने पर विरोध जताया और खरी-खोटी सुना दी। उन्होंने यह भी कह डाला कि वे कभी इंदौर नहीं आएंगे। हालांकि कुछ कांग्रेसियों ने बचाव की कोशिश भी की, लेकिन वे नाकामयाब रहे।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
जारकीहोली की 'हिन्दू' संबंधी टिप्पणी पर नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी से की माफी की मांग