मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Jyotiraditya Scindia, Shivraj Singh Chauhan
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 दिसंबर 2017 (18:54 IST)

ज्‍योतिरादित्‍य बोले, शिव 'राज' में नहीं पहनूंगा फूलमाला...

ज्‍योतिरादित्‍य बोले, शिव 'राज' में नहीं पहनूंगा फूलमाला... - Jyotiraditya Scindia, Shivraj Singh Chauhan
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया अब मध्‍यप्रदेश सरकार के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं। उन्‍होंने मध्‍यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की नेतृत्‍व वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्‍प लिया है।
 
 
सिंधिया ने शपथ ली है कि राज्‍य में जब तक शिवराज का राज खत्‍म नहीं हो जाता, तब तक फूलों की माला नहीं पहनूंगा। विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों के सिलसिले में तीन दिन के दौरे पर आए सिंधिया ने अशोक नगर के मुंगावली में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। 
 
 
सिंधिया ने कहा, वर्तमान में राज्‍य में ऐसी सरकार है, जिसने किसानों को अपना हक मांगने पर गोली मारी, जब तक ऐसी सरकार को हम उखाड़ नहीं फेकेंगे, तब तक फूलों की माला नहीं पहनूंगा। उन्‍होंने कहा, शिवराज सरकार किसान, गरीब, मजदूर और नौजवानों पर जुल्‍म कर रही है।
ये भी पढ़ें
मेरठ कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी को सिर्फ 1 सीट मिली