• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Jyotiradity Scindia joins BJP
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 11 मार्च 2020 (14:55 IST)

सिंधिया भाजपा में शामिल, 12 मार्च को भरेंगे राज्यसभा के लिए नामांकन

सिंधिया भाजपा में शामिल, 12 मार्च को भरेंगे राज्यसभा के लिए नामांकन - Jyotiradity Scindia joins BJP
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए। कहा जा रहा है कि वह गुरुवार, 12 मार्च को राज्यसभा के लिए नामांकन भरेंगे।
 
गौरतलब है कि सिंधिया ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उनके साथ ही मध्य प्रदेश के 22 कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दे दिया जिससे प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली 15 महीने पुरानी कांग्रेस सरकार गिरने के कगार पर पहुंच गई।
 
मंगलवार की सुबह जब देश होली मना रहा था, तभी सिंधिया ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की। इससे पहले, मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी के साथ सिंधिया की बैठक लगभग एक घंटे तक चली। इसके बाद सिंधिया ने ट्विटर पर अपना इस्तीफा पोस्ट किया।
 
सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते सिंधिया को निष्कासित किया गया है।
 
समझा जाता है कि सिंधिया को राज्यसभा भेजे जा सकता है और उन्हें बाद में केंद्र सरकार में मंत्री भी बनाया जा सकता है।
 
ये भी पढ़ें
MP Political Crisis Live Updates : बड़ी खबर, भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया