जैसीनगर को तहसील बनाने की घोषणा
सागर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के बिलहरा में आयोजित कार्यक्रम में जैसीनगर को तहसील बनाने के साथ ही राहतगढ़ में आईटीआई खोले जाने की घोषणा की है।
चौहान ने बिलहरा में परकुल मध्यम सिंचाई परियोजना के भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने जैसीनगर विकासखंड को खुले में शौच मुक्त घोषित किया। उन्होंने कहा कि अवैध शराब की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। नशामुक्त समाज बनाने के लिए गंभीरता से प्रयास होंगे।
परकुल सिंचाई परियोजना सहित मुख्यमंत्री ने यहां लगभग 500 करोड़ रुपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। लगभग 115 करोड़ रुपए लागत की परकुल मध्यम सिंचाई परियोजना से 3 हजार 200 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी और क्षेत्र के 19 ग्राम लाभान्वित होंगे। चौहान ने 20 हजार की आबादी होने पर बिलहरा को नगर पंचायत बनाने सहित क्षेत्र में 26 सड़कों की स्वीकृति, बिलहरा में मंगल भवन बनवाने सहित अन्य घोषणाएं कीं। (वार्ता)