शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. famous orchestra Operator Chatterjee of Indore reached old age home
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 दिसंबर 2020 (17:05 IST)

बुढ़ापे में दाने-दाने को मोहताज मिला पूर्व ऑर्केस्ट्रा संचालक..!

बुढ़ापे में दाने-दाने को मोहताज मिला पूर्व ऑर्केस्ट्रा संचालक..! - famous orchestra Operator Chatterjee of Indore reached old age home
इंदौर (मध्यप्रदेश)। तंगहाली और अकेलेपन के साये में जी रहे 76 साल के पूर्व ऑर्केस्ट्रा संचालक की सुध लेते हुए जिला प्रशासन ने यहां मंगलवार को उसे एक सरकारी आश्रय स्थल में पहुंचाया।
 
राज्य के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त जन कल्याण विभाग की संयुक्त संचालक सुचिता तिर्की ने बताया कि बंगाली चौराहा क्षेत्र की एक तंग बस्ती के अंधेरे कमरे में रह रहे प्रभात चटर्जी (76) को परदेशीपुरा के एक सरकारी आश्रय स्थल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अब चटर्जी की देख-रेख हम करेंगे और उन्हें वृद्धाश्रम में रखा जाएगा।
 
तिर्की ने बताया कि एहतियात के तौर पर चटर्जी की कोविड-19 की जांच भी कराई गई। उनमें महामारी का संक्रमण नहीं मिला है। चश्मदीदों ने बताया कि जिलाधिकारी मनीष सिंह के निर्देश पर प्रशासन का दल जब चटर्जी के पास पहुंचा, तो उनकी दाढ़ी बेतरतीब तरीके से बढ़ी हुई थी और उन्होंने काफी मैले कपड़े पहन रखे थे।
 
चटर्जी के करीबियों ने बताया कि 76 वर्षीय कलाकार मूलत: एकॉर्डियन वादक हैं। उनका इंदौर स्थित मशहूर ऑर्केस्ट्रा 80 और 90 के दशक के दौरान देश भर में संगीत कार्यक्रम पेश करता था। उन्होंने बताया कि चटर्जी ने विवाह नहीं किया है।
ये भी पढ़ें
Electricity Services Rules : जानिए एक बिजली उपभोक्ता होने पर क्या हैं आपके अधिकार, मोदी सरकार ने जारी किए नियम