मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. plane hijacking
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 जून 2021 (11:56 IST)

भोपाल हवाई अड्डे पर फोन कर दी विमान अपहरण की धमकी, एक व्यक्ति गिरफ्तार

भोपाल हवाई अड्डे पर फोन कर दी विमान अपहरण की धमकी, एक व्यक्ति गिरफ्तार | plane hijacking
भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर के हवाई अड्डों से विमान का अपहरण कर पाकिस्तान ले जाने की फोन पर कथित धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने मंगलवार देर रात यहां से लगभग 100 किलोमीटर दूर शुजालपुर कस्बे से पकड़ा है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। इस बीच दोनों हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है।

 
भोपाल के गांधीनगर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अरुण शर्मा ने बुधवार को बताया कि भोपाल हवाई अड्डे पर फोन करके विमान को अगवा कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी देने वाले 34 वर्षीय व्यक्ति को मंगलवार देर रात शुजालपुर से पकड़ा गया है। युवक से सघन पूछताछ की जा रही है। जांच में मिले तथ्यों के बाद युवक की गिरफ्तारी की जा सकती है। भोपाल के राजा भोज विमानतल पर मंगलवार को लगभग 5 बजे फोन कर भोपाल और इंदौर के हवाई अड्डे से विमान को अगवा कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद हवाई अड्डा प्रबंधन द्वारा मामले की शिकायत गांधी नगर पुलिस थाने में की गई।
 
भोपाल हवाई अड्डे की सुरक्षा से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि विमान अपहरण की धमकी का फोन आने के बाद हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, वहीं हवाई अड्डा प्रबंधन के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर शाम को भोपाल से मुंबई जाने वाली उड़ान को सख्त जांच के बाद यहां से रवाना किया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
15 दिनों में पैसा डबल! 4 महीनों में 250 करोड़ की ठगी, IB और RAW तक पहुंची बात