शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India Update : 9 June
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 जून 2021 (11:29 IST)

लगातार दूसरे दिन कोरोना के 1 लाख से कम नए मामले, 94.55% लोग रिकवर

लगातार दूसरे दिन कोरोना के 1 लाख से कम नए मामले, 94.55% लोग रिकवर - CoronaVirus India Update : 9 June
नई दिल्ली। भारत में लगातार दूसरे दिन एक लाख से कम नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 92,596 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,90,89,069 हो गई। एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 12,31,415 हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 2,219 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,53,528 हो गई है। देश में अभी 12,31,415 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.23 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 72,287 की कमी आई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 94.55 प्रतिशत है।

देश में अभी तक कुल 37,01,93,563 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 19,85,967 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई।

नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 4.66 प्रतिशत है, पिछले 16 दिन से संक्रमण की दैनिक दर 10 प्रतिशत से कम बनी हुई है। वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 5.66 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 27वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही।

आंकड़ो के अनुसार, देश में अभी तक कुल 2,75,04,126 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। वहीं, देश में अभी तक कुल 23,90,58,360 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं।
ये भी पढ़ें
बैंकिंग शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स व निफ्टी चढ़े, FII ने कल 1,422.71 करोड़ के शेयर खरीदे