रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Dijvijay Singh scolds old man
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated : शनिवार, 2 जून 2018 (15:26 IST)

दिग्विजय बुजुर्ग से बोले, अबकी तूने बोला तो यहीं डुबा के जाऊंगा...

Dijvijay Singh
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ‍दिग्विजयसिंह ने एक बुजुर्ग को उस समय बुरी तरह डांट दिया, जब वह उनके  समर्थन में नारे लगा रहा है। 
 
दिग्विजय टीकमगढ़ जिले के ओरछा धाम पहुंचे थे, जहां से उन्होंने एकात्म यात्रा की शुरुआत की है। इसी दौरान जब बुजुर्ग ने दिग्विजय  के समर्थन में नारेबाजी की तो वे बुरी तरह नाराज हो गए। उन्होंने ने बुजुर्ग को डपटते हुए कहा कि अबकी बार तूने बोला तो यहीं पर  डुबा के जाऊंगा। इसके बाद बुजुर्ग ने उनसे कान पकड़कर माफी मांगी। 
गौरतरब है कि ओरछाधाम में ऐसी मान्यता है कि यहां सिर्फ रामराजा सरकार का राज़ है। अत: कोई उनसे बढ़कर नहीं है। यहां रामराजा  सरकार के अलावा किसी को सलामी नहीं दी जाती।