गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. De addiction week in Indore
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 जून 2019 (22:33 IST)

ड्रग्स के नशे के दुष्परिणामों से लोगों को जागरूक करने की पहल के साथ 'नशामुक्ति सप्ताह' प्रारंभ

De addiction week in Indore। ड्रग्स के नशे के दुष्परिणामों से लोगों को जागरूक करने की पहल के साथ 'नशामुक्ति सप्ताह' प्रारंभ - De addiction week in Indore
इंदौर। 'अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस' के मौके पर लोगों को ड्रग्स के नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने व उन्हें नशे से दूर करने के उद्‌देश्य से चलाए जाने वाले 'नशामुक्ति सप्ताह' का शुभारंभ दिलीप सोनी (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नारकोटिक्स, इंदौर) ने नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों की एक जागरूकता रैली को हरी झंडी देकर किया।
 
उक्त रैली परदेशीपुरा तीन पुलिया पुलिस चौकी से शुरू होकर नंदानगर के 11 नंबर रोड, मजदूर चौक पर समाप्त हुई। नशामुक्ति के लिए प्रेरित करने वाली इस रैली में थाना प्रभारी नारकोटिक्स अशोक श्रीवास्तव, आरती कटियार, सीमा मिमरोट, राजेन्द्र ठाकुर, नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक रमेश शर्मा, जिला प्रवक्ता अमरजीत सिंह सूदन, एसपी संयोजक जुगल किशोर गुर्जर, संतोष सिंह यादव, नवीन मास्टर, बालकृष्ण काबरा,  संजय शर्मा, दीपक श्रीवास्तव, विजय गुर्जर, रवि भाटिया, मुजफ्फर खान, भागवती शर्मा, मीरा दुबे सहित 450-500 नगर सुरक्षा समिति व आम जनता ने भी भाग लिया।
रैली के दौरान सभी सदस्यों द्वारा लोगों को नशे से दूर रहने व विभिन्न नारों की तख्तियों के द्वारा नशा छोड़ने के संदेश के माध्यम से जागरूक किया गया। रैली में पुरुषों के साथ महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर 113 लोगों ने नशा छोड़ने का संकल्प लिया।
दिलीप सोनी ने नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देते बताया कि 'अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस' के उपलक्ष्य में चलाए जाने वाला यह 'नशामुक्ति सप्ताह' 20 से 26 जून तक चलेगा जिसके अंतर्गत लोगों को नशामुक्ति के प्रति जागरूकता हेतु शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
हिमाचल में बस खाई में गिरी, 44 लोगों की मौत और 34 घायल