प्रेमिका ने फोन पर नहीं की बात, प्रेमी ने पहले चाकू मारा फिर गला दबाकर ले ली जान
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के एक गांव में मोबाइल पर बात नहीं करने से नाराज 22 वर्षीय एक प्रेमी युवक ने अपनी 16 वर्षीय प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी।
जिले के पनागर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक राजाराम दुबे ने गुरुवार को बताया कि तिलगवां के निकट रहने वाली 16 वर्षीय लड़की का सुंदरपुर निवासी अमित वर्मन से प्रेम संबंध था। युवक ने बात करने के लिए किशोरी को एक मोबाइल फोन दिया था। दोनों के प्रेम संबंधों की जानकारी होने पर परिजनों ने फोन बंद करवा दिया और युवक की बात उससे नहीं हो रही थी।
उन्होंने बताया कि किशोरी से बात नहीं होने पर आक्रोशित अमित बुधवार रात उसके घर चला गया और उसके परिजनों पर हमला कर दिया। इस पर बचाव के लिए परिवार के सदस्य भागे तो उसने प्रेमिका को चाकू से हमला कर घायल कर दिया और बाद में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इस हमले में प्रेमिका की बहन घायल हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर युवक को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। (भाषा)