सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Cops thrash auto driver for not wearing a mask in Indore
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 अप्रैल 2021 (14:57 IST)

इंदौर में रिक्शा चालक को बेरहमी से पिटाई मामले में मानवाधिकार आयोग सख्त, IG से मांगी रिपोर्ट

Indore
भोपाल। इंदौर परदेशीपुरा इलाके में मंगलवार को मास्क न लगाने की बात पर दो पुलिस जवानों ने एक ऑटो रिक्शा चालक कृष्णकांत को रोका और कार्रवाई की, तो विवाद हो गया। जवानों ने उसे घेरकर सड़क पर पटका और बेरहमी से पीट दिया।
इस दौरान उसका 11 साल का बेटा अपने पिता को छोड़ देने के लिये गिड़गिड़ाता रहा। फिर भी दोनों जवान नहीं माने। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने दोनों जवानों को सस्पेंड कर एसपी ऑफिस में अटैच कर दिया है। वहीं सीएसपी परदेशीपुरा को मामले की जांच सौंपी है।
 
इस मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन ने पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर से दो सप्ताह में पूरी रिपोर्ट मांगी है।
 
वहीं इन्दौर पुलिस के मुताबिक, कृष्णकांत स्मैक का नशा करता है। उसके खिलाफ अपने ही परिवार के लोगों पर चाकू से हमला करने के दो केस हैं। कृष्णकांत को धारा 110 के तहत कार्रवाई कर छोड़ दिया गया है।
 
ये भी पढ़ें
अरबपतियों के मामले में भारत का दुनिया में तीसरा स्थान, मुकेश अंबानी ने जैक मा को पीछे छोड़ा