बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Congress MLA Jitu Patwari suspended from budget session
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : गुरुवार, 2 मार्च 2023 (19:02 IST)

कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी बजट सत्र से निलंबित, सदन में झूठ बोलने का आरोप, कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी बजट सत्र से निलंबित, सदन में झूठ बोलने का आरोप, कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ लाएगी अविश्वास प्रस्ताव - Congress MLA Jitu Patwari suspended from budget session
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में गुरुवार को कार्यवाही के दौरान जमकर हंगामा हुआ।  कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को बजट सत्र से निलंबित करने पर  सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर नोंकझोंक हुई है। सदन की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने गुजरात के जामनगर में अंबानी के चिड़ियाघर में प्रदेश से बाघ, घड़ियाली, लोमड़ी भेजे जाने की बात कहते हुए कहा कि बदले में चिड़िया, तोते, छिपकली लेने  की बात कही, जिसका सत्ता पक्ष ने जोरदार विरोध किया। संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जीतू पटवारी को सदन के पटल पर रखने की चुनौती दी और विशेषाधिकार हनन की बात कही। इस दौरान सरकार के खर्च पर भाजपा दफ्तर में  पार्टी कार्यकर्ताओं को खाना खिलाने का मुद्दा भी उठा।

कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के निलंबन पर संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी लगातार सदन में झूठे आंकड़े और असत्य बातें कर पूरे प्रदेश को गुमराह कर लोकतंत्र के मंदिर विधानसभा की गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर रहे है। इसलिए मैंने सदन में जीतू पटवारी के निलंबन का प्रस्ताव किया और आसंदी ने जीतू पटवारी जी को पूरे बजट सत्र से निलंबित करने का निर्णय किया है।

वहीं पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को बजट सत्र से निलंबित करने की कार्यवाही का विरोध करते हुए इसे गलत बताया। कमलनाथ ने जीतू पटवारी को निलंबित करना एक अलोकतांत्रिक कदम है। एक तरफा निलंबन की कार्रवाई विधानसभा की उच्च परंपराओं के अनुकूल नहीं। विधानसभा अध्यक्ष को निलंबन पर पुनर्विचार करना चाहिए। वहीं कांंग्रेस विधानसभा अध्य़क्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी।

वहीं कमलनाथ के निलंबन के बाद पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के आवास पर कांग्रेस विधायकों की मींटिग हुई। जिसमें कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के विधानसभा सत्र से निलंबन पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह, कांग्रेस विधायक एनपी प्रजापति, जीतू पटवारी, सज्जन सिंह वर्मा, पीसी शर्मा सहित कई विधायक मौजूद थे। क
 
ये भी पढ़ें
डॉक्टर से बलात्कार कर निर्वस्त्र तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालीं, आरोपी गिरफ्तार