गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. CM Mohan Yadav said that Congress has left the field, will win all the Lok Sabha seats of the state
Written By
Last Modified: खजुराहो , सोमवार, 26 फ़रवरी 2024 (16:36 IST)

CM मोहन यादव बोले कांग्रेस ने छोड़ा मैदान, प्रदेश की सभी लोकसभा सीटें जीतेगी BJP

CM मोहन यादव बोले कांग्रेस ने छोड़ा मैदान, प्रदेश की सभी लोकसभा सीटें जीतेगी BJP - CM Mohan Yadav said that Congress has left the field, will win all the Lok Sabha seats of the state
Lok Sabha Elections 2023 : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खजुराहो आगमन की धमक से ही कांग्रेस ने खजुराहो लोकसभा का मैदान छोड़ दिया है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का पूरे प्रदेश में यही हश्र होने वाला है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की दुनिया में एक विशिष्ट पहचान बनी है। कांग्रेस के शासनकाल में देश में दंगे होते थे, लेकिन अब देश में आतंकवाद और दंगे की घटनाएं समाप्त हो गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जब जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई गई, उसके बाद से देश में पूरी तरह से शांति है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पिछली बार खजुराहो लोकसभा करीब 5 लाख से हारी थी, उसके ठिकाने नहीं लगे थे। 
 
आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा खजुराहो ही नहीं, प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी और देश में मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।
ये भी पढ़ें
Lok Sabha Elections: चुनाव जागरूकता हेतु EC लेगा बैंकों व डाकघरों की मदद