गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. choti Kand, Madhya Pradesh,
Written By
Last Modified: इंदौर , मंगलवार, 8 अगस्त 2017 (14:53 IST)

बर्तन मांज रही महिला की काटी चोटी

बर्तन मांज रही महिला की काटी चोटी - choti  Kand, Madhya Pradesh,
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में 26 वर्षीय विवाहिता ने दावा किया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने रहस्यमय हालात में उसकी चोटी का लगभग पांच इंच लंबा हिस्सा काट दिया। जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर चम्बल नदी के किनारे बसे शायदा गांव में रहने वाली लक्ष्मी (26) ने कहा कि मैं कल रात 10 बजे घर के बाहर बर्तन मांज रही थी, तभी किसी ने मेरी चोटी काट दी।
 
विवाहिता ने कहा कि मुझे पता ही नहीं चला कि मेरी चोटी कैसे कट गई। शुरुआत में मुझे लगा कि मेरा छोटा बेटा चोटी से खेल रहा होगा, लेकिन इसके कुछ ही पलों बाद मेरी चोटी मेरे सामने कटी पड़ी थी। लक्ष्मी ने दावा किया कि चोटी कटने के बाद उसे अचानक चक्कर आया, ठंड लगने लगी और बुखार चढ़ गया। 
 
देपालपुर पुलिस थाने के प्रभारी सुनील यादव ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर उन्होंने महिला के घर पहुंचकर मौके का मुआयना किया और उसका बयान दर्ज किया। उन्होंने बताया कि अभी पता नहीं चल सका है कि महिला की चोटी किसने काटी। मामले की जांच जारी है। चोटी काटे जाने की घटना को लेकर फिलहाल कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

अकेली महिला की काटी चोटी :  रतलाम जिले में भी चोटी कटने की घटना सामने आई है। बताया जाता है कि जिले के बिरमावल के पास रतलाम ग्रामीण के ग्राम सिमलावदा निवासी सुनील जैन की पत्नी सीमा जैन की चोटी कटी है। हादसा उस समय का बताया जा रहा है जब महिला घर में अकेली थी और वह रात को पानी पीने अंदर गई थी, चोटी कटने के बाद महिला को हल्के चक्कर भी आए थे। हादसे की सूचना के बाद सरपंच सहित ग्रामवासी इखट्टे हो गए थे। मंगलवार सुबह 108 वाहन लेकर पुलिस भी पहुंची थी, जो कटी हुई चोटी थाने ले गई है। हादसे के बाद गांब में भय का माहौल है। नागरिक अंधविश्वास से जोड़ रहे हैं। बिलपांक पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है।  (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
प्याज की कीमतों पर शीर्ष अधिकारी का बयान