गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Bharat bhavan, bharat bhavan Bhopal, nyas mandal
Written By
Last Updated : शनिवार, 23 अक्टूबर 2021 (14:09 IST)

‘भारत भवन’ न्‍यास मंडल का पुनर्गठन, छह लोग नामांकित

Bharat bhavan
भोपाल, भारत भवन न्‍यास मंडल का पुनर्गठन किया गया है। पुनर्गठि‍त न्‍यास मंडल में विभि‍न्‍न कला अनुशासनों में ख्‍याति प्राप्‍त छह व्‍यक्‍तियों को नामांकित किया गया है।

संस्‍कृति विभाग के उप-सचिव आशीष कुमार पाठक ने मीडि‍या को जानकारी दी कि न्‍यास मंडल में नृत्‍य के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्‍मानित चेन्‍नई की पद्मा सुब्रह्मणयम, फि‍ल्‍म के क्षेत्र में मनोज जोशी, संगीत के क्षेत्र में जयपुर के पंडि‍त विश्‍वमोहन भट्ट, चित्रकला के क्षेत्र में भोपाल की भूरीबाई और बेंगलुरु के सीएएस कृष्‍णाशेट्टी और लेखन के क्षेत्र में भोपाल के विजय मनोहर तिवारी को नामांकित गया है।

न्‍यास मंडल के पुनर्गठन के आदेश के साथ ही वर्तमान न्‍यास का कार्यकाल समाप्‍त हो गया है। न्‍यासियों का कार्यकाल 2 वर्ष का रहेगा।
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई 4 से 5 इंच ताजा बर्फबारी, पर्यटकों के दिल खिले