सीएम शिवराज ने दी शहीद कर्णवीर को श्रद्धांजलि, किए बड़े ऐलान
सतना। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शुक्रवार को सतना के ग्राम दलदल पहुंचकर शहीद कर्णवीर सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने कू पर पोस्ट कर कहा कि अमर शहीद श्री कर्णवीर सिंह राजपूत जी ने मां भारती की सेवा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। आज वीर सपूत के गांव पहुंचकर चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की। वे सदैव प्रदेश की 8 करोड़ जनता के दिलों में रहेंगे। प्रदेश और देश को उन पर गर्व है।
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा कि जिस दिन जन्म हुआ, उस दिन मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हुए कर्णवीर सिंह ने मध्यप्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। उनकी स्मृति में गांव में स्मारक बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि कर्णवीर सिंह के परिजनों को 1 करोड़ रुपए की प्रदान की सम्मान निधि जाएगी, भाई को शासकीय सेवा में लेंगे। परिवारजनों से चर्चा कर गांव में अमर शहीद की प्रतिमा स्थापित करेंगे। शासकीय संस्थाएं भी उनके नाम पर होंगी।