भाजपा मीडिया प्रभारी डिजिटल अरेस्ट के शिकार, 17 FIR का डर दिखाकर साइबर अपराधियों ने कमरे में किया कैद
भोपाल। मध्यप्रदेश में साइबर ठग लगातार अपना नेटवर्क फैलाते जा रहे है। बैखोफ साइबर ठग एक के बाद लोगों को अपना निशाना बना रहे है। ताजा मामला प्रदेश के अशोकनगर जिले से आया है जहां साइबर ठगों ने भाजपा नेताओं को ही डिजिटल अरेस्ट कर लिया और उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश की। हलांकि परिवार वालों की सक्रियता से ठग अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए।
डिजिटल अरेस्ट का यह पूरा मामला अशोकनगर जिले के भाजपा मीडिया प्रभारी हरवीर सिंह रघुवंशी से जुड़ा है साइबर अपराधियों ने भाजपा नेता हरवीर सिंह रघुवंशी को कई घंटों तक कमरे में डिजिटल अरेस्ट करके रखा और पैसे ऐंठने की कोशिश की। जब भाजपा नेता कई घंटों तक कमरे से बाहर नहीं निकले तो परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की सक्रियता से भाजपा नेता ठगी के शिकार होने से बच गए।
बताया जा रहा है कि साइबर अपराधी पिछले कई दिनों से भाजपा नेता हरवीर सिंह रघुवंशी को कॉल कर रहे थे पहले अपराधियों ने भाजपा नेता को ऑडियो कॉल कर डराया धमकाया फिर वीडियो कॉल के जरिए उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया। अपराधियों ने मुंबई पुलिस के अधिकारी बनकर वीडियो कॉल कर भाजपा नेता के बैंक खातों से फर्जी बैंक खातों में लेन-देन के कागजात औप पैसों का ट्राजेक्शन दिखाकर उनके खिलाफ 17 एफआईआर की बात कहीं और एफआईआर के दस्तावेज भी दिखाए।
परिवार की सूचना जब पुलिस के अधिकारी भाजपा नेता के घर पहुंचे तो पाया कि भाजपा नेता ने खुद को एक कमरे में बंद किया हो। समय रहते पुलिस कर्मियों ने भाजपा नेता को हैकर्स के चुंगल से छुड़या। साइबर ठगी का शिकार होने से बाल-बाल बचे भाजपा नेता ने कहा कि वीडियो कॉल पर पुलिस वर्दी में दिख रहे हैकर्स को देख उनके चंगुल में फंसते चले गए और उन्होंने अपने को कमरे में कैद कर लिया।