मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Ram Gopal Yadav alleges rigging in by elections
Last Updated :लखनऊ , गुरुवार, 21 नवंबर 2024 (16:31 IST)

रामगोपाल यादव का आरोप, UP उपचुनाव में हुई जमकर धांधली

रामगोपाल यादव का आरोप, UP उपचुनाव में हुई जमकर धांधली - Ram Gopal Yadav alleges rigging in by elections
Ram Gopal Yadav alleges : समाजवादी पार्टी (SP) के मुख्य महासचिव रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने उत्तरप्रदेश की 9 विधानसभा सीट पर बुधवार को हुए उपचुनाव में जमकर धांधली किए जाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को मतदान रद्द करके अर्द्धसैनिक बलों की निगरानी में दोबारा वोट डलवाने की मांग की है।
 
यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि कल उत्तरप्रदेश में संपन्न हुए उपचुनाव सपा और संबंधित क्षेत्रों के जिला अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों के बीच थे, न कि सपा और भाजपा के बीच।ALSO READ: श्रीकृष्ण पाथेय न्यास के गठन की स्वीकृति, मुख्यमंत्री यादव की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद के बड़े फैसले
 
उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह का नंगा नाच कल पुलिस ने उपचुनावों में खासकर मीरापुर, कुन्दरकी, सीसामऊ और कटेहरी में किया, वह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है। ज्यादती तो हर जगह हुई है लेकिन उपरोक्त क्षेत्रों में प्रशासन ने मर्यादाओं की सारी सीमाएं पार कर दीं। मीरापुर, कुंदरकी और सीसामऊ में मुस्लिम मतदाताओं को बंदूक के बल पर मत डालने से रोका गया।ALSO READ: इंदौर में हटेगा BRTS, मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा ऐलान
 
यादव ने निर्वाचन आयोग को टैग कर मांग की कि ये चुनाव रद्द हों और दोबारा चुनाव अर्द्ध सैनिक बलों की देखरेख में होने चाहिए। उत्तरप्रदेश की मीरापुर, कुन्दरकी, सीसामऊ और कटेहरी समेत 9 विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ। इस दौरान सपा ने अनेक स्थानों पर धांधली और पुलिस प्रशासन द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोकने की शिकायतें निर्वाचन आयोग से कीं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना