शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 3 killed after collision in dumper and tempo in Dewas
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 नवंबर 2020 (12:55 IST)

देवास में डंपर और टेम्पो ट्रेवलर में टक्कर के बाद लगी आग, 3 जिंदा जले

देवास में डंपर और टेम्पो ट्रेवलर में टक्कर के बाद लगी आग, 3 जिंदा जले - 3 killed after collision in dumper and tempo in Dewas
देवास। मध्यप्रदेश में देवास जिला मुख्यालय से करीब 14 किलोमीटर दूर इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर भौंरासा फाटे के समीप डंपर व टेम्पो ट्रेवलर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद दोनों ही वाहनों में आग लग गई। आग से टेम्पो ट्रेवलर में फंसे 3 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई।
 
उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) किरण शर्मा ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार- शनिवार की द‍रमियान रात को 1 बजे के आसपास हुई; हादसे की सूचना मिलते ही देवास, भौंरासा व सोनकच्छ से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया, फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग बुझाई गई, लेकिन तब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी थी।
 
उन्होंने बताया कि रात करीब एक बजे भोपाल से आ रही टेम्पो ट्रेवलर सामने गलत दिशा से आ रहे डंपर से टकरा गई। टक्कर होते ही दोनों वाहनों में आग लग गई। उन्होंने बताया कि डंपर का चालक घटनास्थल से फरार हो गया जबकि जबकि ट्रेवलर में 3 लोग फंस गए, आग की लपटे तेज होने से उनकी वाहन में ही जलने से मौत हो गई।
 
शर्मा ने बताया सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा, मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाए गए। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में टेम्पो ट्रेवलर पूरी तरह जल गई, जबकि डंपर का भी अगला हिस्सा जला है।
 
डीएसपी किरण शर्मा ने बताया कि मृतक सभी उज्जैन जिले के पीपलीना के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान श्याम माली (45), पप्पू ठाकुर (32) और शिवनारायन नामदेव (50) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। (भाषा)