गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By वार्ता

स्वाइन से बचाव के लिए कंट्रोल रूम

स्वाइल फ्लू
मध्यप्रदेश में स्वाइन फ्लू की आशंका को देखते हुए पशुपालन विभाग ने सतर्कता के तौर पर कदम उठाए हैं। भोपाल स्थित पशु चिकित्सा संचालनालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम का फोन नम्बर 0755-2772061 है।

दुनिया के अनेक देशों में स्वाइन फ्लू की बीमारी के प्रकोप को देखते हुए पिछले दिनों पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव मनोज गोयल ने मंत्रालय में पशु चिकित्सा अधिकारियों की बैठक में निर्देशित किया गया कि प्रदेश में सूकरों में होने वाले किसी भी रोग अथवा असामान्य मृत्यु दर को नजर अंदाज न किया जाए।

ऐसी परिस्थितियों में नेजल स्वैब एवं सीरम के पूराने नमूने जाँच के लिए भोपाल की हाई सिक्यूरिटी एनीमल डिसीज लेब को उपलब्ध कराए जाएँ।

यद्यपि स्वाइन फ्लू रोग के प्रकरण भारत में विद्यमान होने की कोई सूचना नहीं है। सतर्कता के तौर पर जिला कलेक्टरों एवं जिले के उपसंचालक पशु चिकित्सा को सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया गया है।