भारतीय सेना में सैनिकों की भर्ती मध्यप्रदेश में 10 से 15 मई तक ट्रिको ग्राउण्ड होरावली मुरार छावनी ग्वालियर में सैनिक भर्ती कार्यालय द्वारा आयोजित की गई है। रैली में सफल उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 31 मई को आर्मी स्कूल ग्वालियर में होगी।
कर्नल एवं निदेशक सैनिक भर्ती कार्यालय अरुण यादव के अनुसार 10 मई को ग्वालियर, श्योपुर, दतिया, मुरैना, भिण्ड, अशोकनगर, गुना, टीकमगढ़, शिवपुरी, पन्ना, दमोह और छतरपुर जिलों की सैनिक तकनीकी और सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट की भर्ती होगी।
इसी प्रकार 11 मई को ग्वालियर, श्योपुर और दतिया, 12 मई को मुरैना, 13 मई को भिण्ड और अशोकनगर तथा 14 मई को टीकमगढ़, शिवपुरी, पन्ना, दमोह, गुना और छत्तरपुर के उम्मीदवारों की सैनिक भर्ती रैली होगी।
उक्त सभी जिलों के चयनित सैनिक ट्रेडमैन उम्मीदवारों की अभिक्षमता परीक्षण 15 मई को आयोजित की गई है। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को निर्धारित तारीख पर प्रातः 4 बजे भर्ती रैली स्थल पर उपस्थित होना होगा।
उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष के कम नहीं होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए सैनिक भर्ती कार्यालय मुरार ग्वालियर से संपर्क किया जा सकता है।