मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के चिन्नोनी थाना क्षेत्र के जरैना गाँव में भूमि विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई।
पुलिस अधीक्षक संतोषकुमार सिंह ने बताया कि यहाँ से 60 किलोमीटर दूर कल देर रात नौ लोगों ने एक ही परिवार के लोगों पर हमला बोल दिया। इस दौरान गोली चलाकर होतमसिंह (45), उसके भाई सियराम (48) और परिवार के ही एक अन्य सदस्य वृंदावन की हत्या कर दी गई। परिवार का एक अन्य व्यक्ति सुधारसिंह भी गंभीर रूप से घायल है जिसे इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि इस घटना के सिलसिले में भगवतसिंह, नवलसिंह और मानिकसिंह समेत नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। दोनों परिवारों के बीच कृषि संबंधी भूमि को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था।