• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By ND

बंद हो जाएगी तीन साल की एलएलबी

बंद हो जाएगी तीन साल की एलएलबी -
सन्‌ 2012 से तीन साल की एलएलबी बंद हो जाएगी। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने वर्ष 2012 से तीन साल का एलएलबी कोर्स बंद करने का निर्णय ले लिया है।

बीसीआई ने इसका पूरा प्रस्ताव तैयार कर लिया है। एकराय बनने के बाद इस प्रस्ताव पर अंतिम रूप से मुहर लग जाएगी। वर्ष 2012 से तीन साल के एलएलबी कोर्स के स्थान पर केवल पाँच साल की एलएलबी ही होगी।

इसके लिए बीसीआई पहले ही विधि कोर्स संचालित करने वाले सभी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों को बीए एलएलबी के साथ ही बीएससी एलएलबी, बीकॉम एलएलबी व बीबीए एलएलबी जैसे पाँच साल के कोर्स शुरू करने की मंजूरी दे चुका है।

कॉलेजों के सामने संकट : बीसीआई के इस प्रस्ताव से तीन साल का एलएलबी कोर्स संचालित करने वाले कॉलेजों के सामने संकट ख़ड़ा हो सकता है। जानकारों का कहना है कि तीन साल के कोर्स में करीब 40 फीसदी संख्या ऐसे लोगों की होती है जो पहले से ही जॉब में होते हैं या फिर रिटायरमेंट की कगार पर ख़ड़े होते हैं।-निश्चय बोनिया