एबिगेल एडम्स का पत्र जॉन एडम्स के नाम
23
दिसंबर, 1782मेरे सबसे प्यारे दोस्त,क्या मैं तुम्हारे लिए अपने हृदय की तस्वीर पेश करूँ। हालाँकि इसमें नया कुछ भी नहीं है, फिर भी मुझे यकीन है कि तुम इसे उतना ही प्यार करोगे। पहले-पहल तुमने मेरे हृदय में अपनी जगह बनाई और फिर पूरी तरह उस पर अपना अधिकार कर लिया। मेरे हृदय का एक अंश भी तुम्हारे अधिकार से अछूता नहीं है।जब मैं हमारे बीते हुए दिनों को देखती हूँ, जब हमारी जान-पहचान और दोस्ती की शुरुआत हुई थी, प्यार और अल्हड़ता के वे दिन, उस खुशी को बयाँ नहीं किया जा सकता। मैंने देखा है, कई साल गुजर जाने के बाद समय के साथ हमारे प्यार को और ऊँचाईयाँ मिली हैं और वह परिपक्व हुआ है। उन सुखद दिनों के अभाव में मेरे दिमाग में जो सबसे प्यारे व्यक्ति की छवि बनी है, उसे मैंने अपना दिल दे दिया है। (
अमरीका के दूसरे राष्ट्रपति के नाम एबिगेल एडम्स का पत्र।)