• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. रोमांस
  4. »
  5. प्रेम गुरु
Written By WD

अब हँस भी दो....

रोमांस
- वेबदुनिया फीचर डेस्क

ND
अगर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड के होंठों पर मुस्कान देखना चाहते हैं तो हम बताते हैं उसके लिए कुछ टिप्स, जिससे आपकी वो खुश हो जाएँगी और उनकी खुशी से बढ़कर आपको और क्या चाहिए? तो लीजिए -

* उनका हाथ कुछ सेकंड के लिए जरूर थामें।

* प्यार से उनके सिर को चूमें।

* नींद से जगाने के लिए उनकी ही रिकॉर्ड आवाज को उन्हें सुनाएँ।

* उन्हें बराबर यह बात कहते रहें कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं।

* अगर वह परेशान है तो उन्हें गले लगाकर इस बात का एहसास दिलाएँ कि वह आपके लिए कितना मायने रखती है।

* उनकी छोटी-छोटी बातों का भी ख्याल रखें, क्योंकि यह प्यार का बहुत जरूरी हिस्सा होता है।

* कभी-कभी उनके पसंदीदा गाने भी उन्हें सुनाएँ, चाहे आपकी आवाज कितनी भी खराब क्यों न हो।

* उनके दोस्तों के साथ भी कुछ समय बिताएँ।

* अपने परिवार के लोगों और दोस्तों से भी उन्हें मिलाएँ, इससे आपके प्रति विश्वास बढ़ेगा।

* उनके बालों को प्यार से सहलाएँ, इससे उन्हें सुकून मिलेगा।

* कभी-कभी आप उनके साथ मस्ती भरा खेल भी खेलें, जैसे गुदगुदाना, गोद में उठाना, तकिये जैसी हल्की-फुल्की चीजों को पूरी ताकत से दे मारें।

* पार्क में लेकर घूमने जाएँ और अपने दिल की बातें कहें।

* हँसाने के एसएमएस या फिल्मी डायलॉग जो उनकी जानकारी में न हों, उन्हें सुना दें और कहें मेरी ही उपज हैं। मीठा और प्यारा सा झूठ तो चल ही जाएगा न!

* रात को कोशिश करें कि प्रत्येक घंटे में एक बार उन्हें मिस्ड कॉल दें। कितने घंटों आप उनकी याद में जागे और मिस किया उन्हें पता चलेगा।

* जब वह आप में पूरी तरह खो जाए तो उसे प्यार से चूमें।

* उन्हें कभी-कभी अपने कंधों पर उठाएँ।

* उनके लिए फूलों का तोहफा ले जाएँ।

* अपने दोस्तों के बीच भी उनके साथ वैसा ही व्यवहार करें, जैसा आप अकेले में करते हैं।

* एक और जरूरी चीज। लगभग हर चार घंटे में यानी दिनभर में 2-3 बार उनके किसी न किसी काम की तारीफ करें। ड्रेस अच्छी है या मुझे यह अदा तुम्हारी बहुत पसंद है। सराहना का हर कोई मुरीद होता है।

* कभी ख्यालों में डूबी दिखें तो ठान कर बैठ जाएँ क्या सोच रही थीं बताओ। थोड़ी ना-नुकुर के बाद वह बता भी देंगी।

* उनकी आँखों में देखकर मुस्कराएँ।

* आपकी जो तस्वीर उन्हें पसंद हो उन्हें जरूर दें।