गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. rahul gandhi says, PM Modi wants match fixing
Last Modified: रविवार, 31 मार्च 2024 (15:26 IST)

राहुल बोले, लोकसभा चुनाव में मैच फिक्सिंग करना चाहते हैं पीएम मोदी

rahul gandhi
Rahul Gandhi on Ramleela maidan : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को रामलीला मैदान में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस लोकसभा चुनाव में मैच फिक्सिंग की कोशिश कर रहे हैं, ताकि भारी बहुमत से चुनाव जीतकर संविधान खत्म किया जा सके।
 
राहुल ने इंडिया गठबंधन की ‘लोकतंत्र बचाओ महारैली’ में लोगों का आह्वान किया कि वे इस ‘मैच फिक्सिंग’ को रोकने के लिए पूरी ताकत से मतदान करें, क्योंकि यह संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है।
 
राहुल गांधी ने क्रिकेट की मैच फिक्सिंग का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी जी इस चुनाव में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि ये बिना मैच फिक्सिंग, बिना ईवीएम (छेड़छाड़) एवं सोशल मीडिया और प्रेस पर दबाव डाले बिना 180 पार नहीं होने जा रहे हैं।
 
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है। चुनाव के बीच में ही सबसे बड़े विपक्षी दल के खाते फ्रीज कर दिए। उन्होंने दावा किया कि धमकाया जाता है, सरकारों को गिराया जाता है, नेताओं को जेल में डाल दिया जाता है...यह मैच फिक्सिंग नरेन्द्र मोदी और तीन-चार सबसे बड़े अरबपति मिलकर कर रहे हैं। 
 
राहुल गांधी ने कहा कि इस मैच ‘फिक्सिंग’ का एक लक्ष्य है कि संविधान को गरीब जनता से छीना जा सके। उनका कहना था कि जिस दिन यह संविधान खत्म हो गया उस दिन यह हिंदुस्तान नहीं बचेगा। यह संविधान हिंदुस्तान के दिल की धड़कन है, लोगों की आवाज है।
 
कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि नोटबंदी और GST से देश के किसानों, युवाओं, गरीबों और छोटे व्यापारियों का कोई फायदा नहीं हुआ। देश में 40 साल में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। चंद लोगों के पास देश का सारा धन है। संविधान खत्म करके ये आपका धन आपसे छीनना चाहते हैं।
 
उन्होंने कहा कि मैंने जातिगत जनगणना, किसानों की MSP, बेरोजगारी पर बात की- क्योंकि ये देश के सबसे बड़े मुद्दे हैं। लेकिन अगर आपने पूरी ताकत से वोट नहीं किया तो इनकी मैच फिक्सिंग सफल हो जाएगी। मैच फिक्सिंग सफल होते ही संविधान खत्म हो जाएगा। इसलिए ये चुनाव देश, संविधान और जनता के हक को बचाने का चुनाव है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
चुनावी बॉण्ड को लेकर उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले असली चेहरा लोगों के सामने आ गया