• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. mathura loksabha seat : vijender singh can contest election against hema malini
Last Updated : रविवार, 31 मार्च 2024 (11:00 IST)

क्या मथुरा में हेमा मालिनी को चुनौती दे सकेंगे बॉक्सर विजेंदर सिंह, कांग्रेस का जाट कार्ड

तीसरी बार मथुरा से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं हेमा मालिनी

hema malini and vijender singh
Mathura news in hindi : मथुरा में फिल्म अभिनेत्री और 2 बार से भाजपा सांसद हेमा मालिनी को कड़ी चुनौती देते हुए कांग्रेस बॉक्सर विजेंदर सिंह को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। जाट समुदाय से आने वाले विजेंदर हेमा मालिनी को कड़ी चुनौती देने की तैयारी में है।
जाट बहुल मथुरा लोकसभा सीट पर दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। भाजपा ने यहां से तीसरी बार भी हेमा मालिनी को टिकट दिया है। कांग्रेस ने विजेंदर के नाम का एलान नहीं किया है लेकिन मीडिया खबरों के अनुसार उनका टिकट लगभग पक्का है।
 
विजेंदर ने खुद सोशल मीडिया एक्स पर मथुरा से लड़ने के संकेत दिए हैं। 29 मार्च को उन्होंने राधे-राधे लिखा, जो कि मथुरा के स्थानीय लोगों में अभिवादन का तरीका है। वहीं 30 मार्च को मुक्के के पंच वाली इमोजी के साथ ही लिखा- जनता जहां से चाहेगी हम तैयार हैं। 
 
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट पर जाट और मुस्लिम वोटरों का दबदबा है। इस लोकसभा सीट के अंतर्गत 5 विधानसभा सीटें छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा और बलदेव आती है। 
 
हेमा ने पहले 2014 में रालोद के जयंत चौधरी को 3 लाख 40 हजार 725 वोटों से और फिर 2019 में इसी पार्टी के कुंवर नरेंद्र सिंह को 2 लाख 93 हजार 471 वोट से हराया।
 
जाटों की बहू, ब्राह्मण की बेटी : हेमा मालिनी का कहना है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में मतदाता उनके काम और मोदी के नाम पर भाजपा को वोट देंगे। टिकट मिलने के बाद उन्होंने जाति कार्ड खेलते हुए खुद जाटों की बहू और ब्राह्मण बताया है। उन्होंने खुद को कृष्णभक्त बताते हुए कहा कि यदि मथुरा सीट नहीं होती तो मैं चुनाव ही नहीं लड़ती। मैं राजनीति में नहीं आना चाहती थी, लेकिन कृष्ण ने मुझे सेवा का मौका दिया है।
 
उल्लेखनीय है कि हेमा मालिनी ने पहले 2014 में रालोद के जयंत चौधरी को 3 लाख 40 हजार 725 वोटों से और फिर 2019 में इसी पार्टी के कुंवर नरेंद्र सिंह को 2 लाख 93 हजार 471 वोट से हराया था।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
कुशीनगर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य, क्या INDIA करेगा समर्थन