गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. FIR against amit shah and madhvi lata in hyderabad
Last Modified: शनिवार, 4 मई 2024 (11:01 IST)

अमित शाह और माधवी लता के खिलाफ FIR, चुनाव प्रचार में नाबालिगों के इस्तेमाल का मामला

amit shah madhvi lata
FIR against Amit Shah : हैदराबाद पुलिस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के. माधवी लता और पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ हाल ही में यहां एक चुनाव प्रचार में नाबालिगों को शामिल करने के आरोप में एक मामला दर्ज किया है। ALSO READ: अमित शाह बोले, 4 जून के बाद खरगेजी को निकालनी पड़ेगी कांग्रेस ढूंढो यात्रा
 
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष निरंजन रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) को दी गई एक शिकायत में आरोप लगाया था एक मई को लालदवाजा से सुधा टॉकीज तक भाजपा की निकाली गई रैली में कुछ नाबालिग बच्चे शाह के साथ मंच पर मौजूद थे।
 
प्राथमिकी के अनुसार निरंजन रेड्डी ने आरोप लगाया कि एक बच्चे को भाजपा से चिह्न के साथ देखा गया जो निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है।
 
सीईओ ने शिकायत को शहर पुलिस को भेजा जिसके बाद गुरुवार को मोगलपुरा पुलिस थाने ने शाह के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की। इस मामले के आरोपियों में टी यमन सिंह और भाजपा के वरिष्ठ नेता जी किशन रेड्डी और विधायक टी राजा सिंह शामिल हैं।
 
उल्लेखनीय है कि अमित शाह ने 1 मई को हैदराबाद में माधवी लता के समर्थन में विशाल रोडशो किया था। इस रोड शो में हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे। उन्होंने लोगों से भाजपा उम्मीदवार को वोट देने की अपील की थी।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
झारखंड में पाकिस्तान और राहुल गांधी पर क्या बोले पीएम मोदी?