शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Ramdas Athawale attacks Mayawati
Written By
Last Modified: वाराणसी , शुक्रवार, 17 मई 2019 (11:51 IST)

बसपा सुप्रीमो पर बयान, अविवाहित मायावती क्या जाने परिवार क्या होता है?

Ramdas Athawale
वाराणसी। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रचार करते हुए वाराणसी में बसपा सुप्रीमो मायावती पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि मायावती मोदीजी और उनकी पत्नी पर लगातार टिप्पणियां कर रही हैं। वह अविवाहित हैं, उन्हें नहीं पता कि परिवार क्या होता है। अगर उनकी शादी हुई होती तो उन्हें पता होता कि पति को कैसे हैंडल किया जाता है।
 
उन्होंने कहा कि हम मायावती का सम्मान करते हैं। उन्हें इस तरह के बयान नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मायावती को पीएम पत्नी की चिंता करने की जगह खुद शादी कर लेनी चाहिए। 
 
उल्लेखनीय है कि बसपा प्रमुख मायावती ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी पत्नी को लेकर हमला किया था। इसी बात से अठावले नाराज नजर आ रहे हैं। 
 
वाराणसी में आज शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा। यहां से नरेंद्र मोदी भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में है। 19 मई को सातवें चरण के तहत यहां मतदान होना है।
ये भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता मुकुल रॉय की गाड़ी में तोड़फोड़