सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Rahul Gandhi Apologies for the inconvenience
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019 (12:59 IST)

इस वजह से परेशान हुए राहुल गांधी, लोगों से मांगी माफी

इस वजह से परेशान हुए राहुल गांधी, लोगों से मांगी माफी - Rahul Gandhi Apologies for the inconvenience
नई दिल्ली। चुनाव प्रचार के लिए बिहार जा रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उस समय परेशान हो गए जब विमान के इंजन में शुक्रवार सुबह समस्या आ गई। इस वजह से उन्हें वापस दिल्ली लौटना पड़ा। राहुल ने आज की होने वाली सभाओं में विलंब के लिए स्थानीय लोगों से माफी भी मांगी।
 
राहुल गांधी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी और इस घटना की सूचना मिलने के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जांच आरंभ कर दी।
 
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पटना जाते समय विमान के इंजन में समस्या आ गई। हमें वापस दिल्ली लौटना पड़ा।' उन्होंने कहा कि आज समस्तीपुर (बिहार), बालासोर (ओडिशा) और संगमनेर (महाराष्ट्र) में होने वाली सभाएं देर से होंगी। असुविधा के लिए माफी चाहता हूं। उन्होंने विमान से जुड़ा एक वीडियो भी जारी किया जिसमें पायलट, सह-पायलट और गांधी नजर आ रहे हैं। 
 
डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक विमान ने दिल्ली में सुबह 10:20 बजे उड़ान भरी थी। विमान में चालक दल के दो सदस्यों सहित कुल 10 लोग सवार थे। 
 
ये भी पढ़ें
नरेन्द्र मोदी ने छुए प्रकाशसिंह बादल के पांव, कहा- चुनाव तो मैं कल ही जीत गया