रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Digvijay Singh can fight Lok Sabha polls
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 मार्च 2019 (12:00 IST)

दिग्विजय सिंह ने जताई लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा

दिग्विजय सिंह ने जताई लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा - Digvijay Singh can fight Lok Sabha polls
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। सिंह ने कहा, मेरे नेता राहुल गांधी जी जहां से कहेंगे, मैं वहां से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं।

'दिग्गी राजा' के नाम से लोकप्रिय पार्टी महासचिव ने सोमवार को ट्वीट करके कहा, राघौगढ़ की जनता ने 1977 में जनता पार्टी की लहर के दौर में भी मुझ पर भरोसा जताया और जीत दिलाई थी। चुनौतियों को स्वीकार करना मेरी फितरत है। मेरे नेता राहुल गांधी जी जहां से कहेंगे, मैं वहां से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं।

उल्लेखनीय है कि सात दिसंबर 1993 से आठ दिसंबर 2003 तक की अवधि में मध्यप्रदेश में 10 साल तक कांग्रेस की सत्ता का केंद्रबिंदु रहे सिंह ने तीसरी बार सरकार बनाने में असफल रहने के कारण स्वयं को प्रदेश की राजनीति से किनारा कर लिया था।
ये भी पढ़ें
#MainBhiChowkidar पर कांग्रेस-भाजपा में घमासान, क्या उल्टा पड़ गया मोदी का दांव?