• Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. डॉयचे वेले
  3. डॉयचे वेले समाचार
  4. Vitamin D3
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018 (12:15 IST)

विटामिन डी3 दिल के लिए फायदेमंद

विटामिन डी3 दिल के लिए फायदेमंद - Vitamin D3
विटामिन डी3 का साथ अब दिल के इलाज में लाभकारी हो सकता है। साइंस पत्रिका इंटरनेशनल जनरल ऑफ नैनोमेडिसिन में छपे एक शोध में कहा गया है कि विटामिन डी3 शरीर में सूर्य की रोशनी में बनता है जो फायदेमंद होता है।
 
उच्च रक्तचाप, वसा का जमा होना, धमनी की दीवार में कोलेस्ट्रॉल व मधुमेह सहित कई बीमारियों से आपके दिल को नुकसान पहुंच सकता है। इससे दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ सकता है। लेकिन अब एक शोध में कहा गया है कि हालांकि, विटामिन डी3 का सेवन हड्डियों से जुड़ा हुआ है। हड्डियों के इलाज में इस्तेमाल की गई इसकी ज्यादा मात्रा दिल से जुड़ी प्रणाली के लिए फायदेमंद हो सकती है।
 
ओहायो विश्वविद्यालय के छात्र टेड्यूज मलिंस्की ने कहा, "आम तौर पर विटामिन डी3 हड्डियों के साथ जुड़ा हुआ है। हालांकि, हाल के सालों में चिकित्सकीय जांच में पता चला है कि दिल के दौरे वाले मरीजों में डी3 की कमी रही है।
 
इसका मतलब यह नहीं है कि डी3 की कमी की वजह से दिल का दौरा पड़ता है, लेकिन यह दिल के दौरे का जोखिम बढ़ा देता है।" शोध में कहा गया है कि यह बहुत महंगा नहीं है क्योंकि हमें इसके लिए ड्रग नहीं बनाना है। बल्कि ऐसी चीज का इस्तेमाल करना है जो हमारे पास है।
 
आईएएनएस/एए