गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. डॉयचे वेले
  3. डॉयचे वेले समाचार
  4. violence in india
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 सितम्बर 2017 (12:22 IST)

कैसे काबू में आएगी समाज में फैलती हिंसा

violence । कैसे काबू में आएगी समाज में फैलती हिंसा - violence in india
भारत में राजनीतिक हिंसा से लेकर सांप्रदायिक, जातीय, यौन, और घरेलू हिंसा का दुष्चक्र फैलता जा रहा है। अपराधी खुलेआम हैं, पुलिस सुस्त। व्यापक होती हिंसा का पैटर्न चिंताजनक है जिसमें हमलावर भीड़ जहां तहां प्रकट हो रही है।
 
दिल्ली के पास गुरुग्राम में एक स्कूली बच्चे की हत्या, दिल्ली में एक बच्ची से रेप, बिहार में युवती से बलात्कार के बाद तेजाब से नहला देने की घिनौनी वारदात, अपने बाबा की गिरफ्तारी के विरोध में भक्तों का सड़कों पर उत्पात, दिनदिहाड़े गोलीकांड, बुजुर्गों की पिटाई, डायन कहकर औरतों से मारपीट और उनकी हत्या, सार्वजनिक संपत्ति की तोड़फ़ोड़, सोशल कहे जाने वाले आभासी मीडिया पर हिंसा और हत्या की धमकियां और लव-जेहाद की बर्बरताएं- कोई भी संवेदनशील नागरिक अपने देश के इस हाल पर अफसोस, कोफ्त और डर से भर उठेगा।
 
उत्तराखंड जैसे अपेक्षाकृत शांत राज्य के एक अत्यंत शांत और रमणीक सांस्कृतिक स्थल सतपुली में सिर्फ इस अफवाह से अल्पसंख्यकों की दुकानों में तोड़फोड़ कर दी गयी कि वॉट्सएप या फेसबुक पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट शेयर हो गयी थी। उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य हिमाचल में पिछले दिनों स्कूल से लौटती किशोरी के साथ एक भीषण बलात्कार कांड हुआ। आरोपी गिरफ्तार हुए और एक आरोपी की जेल के भीतर हत्या कर दी गयी। पड़ोसी राज्य हरियाणा का डेरा कांड लोगों को अब भी दहला रहा है। हरियाणा के ही आधुनिक शहर गुरुग्राम में एक पॉश स्कूल के एक नन्हें छात्र की जान ले ली गयी। इसी के पड़ोस दिल्ली, यानी देश की राजधानी में निर्भया कांड तो जैसे एक भुलायी जा चुकी वारदात हो चुकी है, क्योंकि उसके बाद हादसों, अपराधों और हिंसक वारदातों की नयी तफ्सील आ रही हैं। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक 2012 के निर्भया कांड के बाद से दिल्ली में रेप की घटनाओं में 350 प्रतिशत उछाल आया है, जो एक भयावह स्थिति है।
 
दिल्ली से कहीं का भी रुख करें- पूर्वोत्तर का, पूर्व का, पश्चिमी या दक्षिणी राज्यों का- लगता है जैसे गोली की रफ्तार और इस हिंसा की आमद से भी तेज एक अंधेरा है जो देश में किसी महामारी की तरह फैल रहा है। केरल में राजनीतिक हत्याएं रोजमर्रा की बात हो गयी हैं। तमिलनाडु में दलितों के खिलाफ हिंसा एक मुहावरा ही बन चुकी है। देश का कोई कोना ऐसा नही, जिस पर हिंसा के छींटे न पड़े न हों।
 
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ डिप्लोमेटिक सिक्योरिटी की वेबसाइट पर भारत आने वाले अमेरिकी यात्रियों को कई हिदायतें दी गयी हैं। मसलन आप सड़क पार करते हुए सावधानी बरतें, किसी राहगीर या गाय से वाहन न टकरा जाए अन्यथा गुस्साई भीड़ के जमा होते देर नहीं लगेगी जो आपको या वाहन को भारी नुकसान पहुंचा सकती है। इसी तरह महिलाओं को अंधेरा होने पर अकेले न निकलने और ‘ड्रेस कंज़रवेटली' की हिदायत है। हैरानी है कि कथित देशभक्तों की नजर भारत के बारे में दर्ज ऐसी बहुत सी खराबियों पर कैसे नहीं पड़ी? क्या अमेरिकी आलोचना बर्दाश्त है और अगर अपना कोई कहे तो उसे कह देंगे पाकिस्तान चले जाओ?
 
अमेरिकी नजरिए को परे रख कर अपने भीतर झांक कर देखें। क्या हम सही हैं? आज हमने समाज की क्या तस्वीर बना डाली हैं? आंकड़े भी तर्कों या साक्ष्यों की हिफाजत ज्यादा दूर तक नहीं कर पाते। मिसाल के लिए हम कहें कि भारत में प्रति एक लाख लोगों पर 141 पुलिसकर्मी हैं, जबकि वैश्विक औसत प्रति लाख पर 350 पुलिसकर्मियों का है। अब अगर अपराधी, चोर- उचक्के, बदमाश निर्भय हैं, संगठित गिरोह सक्रिय हैं, एक पूरा नेक्सस फैला हुआ है जो स्वीकार्य पेशे की आड़ में किसी गोरखधंधे में लिप्त है- तो जाहिर है यह पुलिस मशीनरी के विराट आलस्य की निशानी है। लेकिन ये भी देखिए कि पुलिस किन हालात में है- संख्या बल और संसाधन, कार्यस्थितियां, वेतन और प्रमोशन की विसंगतियां, दक्षता और कौशल की ट्रेनिंग का हाल, नए खतरों के प्रति नवोन्मेषी तैयारी के इंतजाम और सबसे बढ़कर जॉब सैटिस्फैक्शन। क्या शासन ये दे पा रहा है?
 
आप यह कहकर भी खारिज नहीं कर सकते कि दंगे, हिंसा और अपराध तो पहले भी होते रहे हैं, अभी क्या ऐसी खास चिंता है- तो खास यही है कि हिंसा अब अधिक संगठित, अपराध अब अधिक सुनियोजित और भीड़ अब अधिक प्रकट हो चुकी है। और अगर आप आंकड़ों को ही सबसे पुख्ता साक्ष्य मानते हैं तो यह बता दें कि छिटपुट अपराधों से लेकर यौन हिंसा, सांप्रदायिक हिंसा, भीड़ जनित हिंसा के मामलो में पिछले पांच साल के दौरान लगातार बढ़ोत्तरी ही हुई है। इसे यह कहकर भी हल्का नहीं कर सकते कि अब ज्यादा मामला रिपोर्ट हो रहे हैं लिहाजा आंकड़ों में वो रिफलेक्ट हो रहा है। हिंसा का एक नया द्रुत पैटर्न इधर विकसित हुआ है जो चौतरफा हमलावर है और बर्बर भी। बुद्ध और गांधी का देश या देवभूमि कहकर हम अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला नहीं झाड़ सकते। आलोचनाओं पर तुनकने के बजाय सोचिए कि कहां गलती है और कैसे ठीक की जा सकती है।
 
भारत का दुर्भाग्य और इस देश की सत्ता राजनीति की ये कमी रही है कि 90 के दशक में शुरू हुए आर्थिक उदारवाद और भूमंडलीकरण की नई बेला में उनका अभिभूतीकरण हुआ। जीडीपी को चमकाने की हड़बड़ी में उदारवाद की बेशुमारियां, अंततः अपने ही लोगों पर अलग अलग ढंग से टूटीं। बेरोजगारी, गरीबी, बेदखली, पलायन, अपराध, अशांति और हिंसा के रूप में। विकास का यह समावेशी मॉडल नहीं था। एक मॉलवादी उपभोग संस्कृति- शहर के भीतर शहर खड़े कर चुकी है, वो निर्बाध फैलती जा रही हैं- अपराध भी इसी गति से फैल रहा है- कुलीन और अभिजात पर्यावरण से लेकर एक अंधेरे टूटेफूटे कोनों तक वो घात लगाकर बैठा रहता है। कारों में अगर अय्याश हिंसक शोहदे हैं तो सड़कों पर उपद्रवी और गलियों नुक्कड़ों पर कुंठित संभावित अपराधी।
 
इसी विकास जनित हिंसा के समांतर आज की हिंसा का नया और घिनौना रूप, कथित राष्ट्रवादी हिंसा का है। इसकी छत्रछाया में अन्य हिंसाएं फलफूल रही हैं। पुलिस का ध्यान इन हिंसाओं से निपटने में है और उधर इसका फायदा उठाकर विकृत मनोव्यवहार वाले संभावित अपराधी, संभावित अपराधों के लिए निकल पड़ते हैं। उनकी शिनाख़्त कठिन है। वे हमारे ही बीच के लोग हैं।
 
अगर राजनीतिक हिंसा के लिए सत्ता-राजनीति और उसकी बहुसंख्यकवादी विचारधारा जिम्मेदार है, तो समाज में दबी-छिपी इस हिंसा के लिए समाज और उसकी नैतिकता जवाबदेह है। इस हिंसा को चाहे-अनचाहे प्रश्रय भी मिलता रहा है, कभी संकोच और शर्म में घिरे परिवार का तो कभी समाज और राजनीति के दबंगों का। ये खाप मानसिकता है। कोई शासन, पुलिस या अदालत इसे ठीक नहीं कर सकती। घरों और परिवारों से ये सबक निकलने चाहिए। शिक्षा को पवित्रतावादी आडंबर की जरूरत नहीं है उसे एक पारदर्शी विवेक की जरूरत है, जो वर्चस्व, उन्माद, उत्तेजना और नफरत का निषेध है और लिंग, जाति, समुदाय, धर्म का फर्क मिटाता है।
 
शिष्टता, सहिष्णुता और शालीनता के लिए बहुत छोटी छोटी चीजों से शुरुआत करनी होगी। सड़क पर कूड़ा फेंक रहे हैं तो आप एक खराब नागरिक बन रहे हैं। आप अभद्र हैं तो अपने भीतर कुंठित और संभावित हिंसक हैं। अगर आप अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते या सही ठहराते हैं तो आप नैतिक रूप से अस्वस्थ हैं। अगर आप गलत चीज पर तटस्थ हैं या अन्याय की तरफदारी करते हैं तो आप उसमें भागीदार हैं। एक नागरिक, भाड़े का कोई गुंडा नहीं जिसे हिंसा फैलाने के लिए रवाना किया गया है। भाड़े की नागरिकता नहीं चल सकती। इस खतरे को जितना जल्दी पहचान लें, उतना ठीक। ये भी ध्यान रहे कि एक भयभीत समाज अंततः एक हिंसक और अपराधी समाज का ही पोषण करता है।
 
रिपोर्ट शिवप्रसाद जोशी
ये भी पढ़ें
भारत जापान रिश्ते की पांच अहम बातें