• Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. डॉयचे वेले
  3. डॉयचे वेले समाचार
  4. Prediction by animals
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 मई 2016 (14:19 IST)

भविष्यवाणी करने वाले जानवर

भविष्यवाणी करने वाले जानवर - Prediction by animals
जर्मनी के ऑक्टोपस पॉल ने 2010 फुटबॉल विश्व कप में जर्मनी के सभी मैचों के नतीजे सही सही बताए थे। तब से जर्मनी में बड़े खेल मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणी करने वाले जानवरों की भरमार हो गई है, इनसे मिलिए यहां।
कोआला ओबी-ऊबी : जर्मन शहर लाइपजिग के चिड़ियाघर ने घोषणा की है कि यूरो 2016 में जर्मनी की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के लिए कोआला ओबी-ऊबी आदर्श भविष्यवक्ता होगा। इस ऑस्ट्रेलियाई जीव की खास प्रतिभा की पहली परीक्षा 12 जून को होगी, जब जर्मनी और यूक्रेन यूरो कप में आपने सामने होंगे।
 
ऑक्टोपस पॉल : जर्मन शहर ओबरहाउजेन का पॉल पूरी दुनिया में अपनी सटीक भविष्यवाणियों के लिए मशहूर हुआ। 2010 के विश्व कप फुटबॉल में सही विजेता चुनने में उसका प्रदर्शन अचूक रहा। उसने सीपियों से भरे दो गिलास में से एक को चुना, और उस गिलास पर जिस देश का झंडा था वही विजयी रहा।
 
हाथी नेली : उत्तरी जर्मनी के सेरेंगेटी पार्क जू में रहने वाले हाथी नेली ने 2013 में चैंपियंस लीग के फाइनल में बोरुसिया डॉर्टमुंड पर बायर्न म्युनिख की जीत की सही भविष्यवाणी की। उसकी इस विशेष प्रतिभा का इस्तेमाल 2014 के फुटबॉल विश्व कप में भी किया गया। नेली जब विपक्षी टीम के गोलपोस्ट में फुटबॉल डाल पाती है, तो इसका मतलब होता है अगले मैच में जर्मनी की जीत होगी।
 
ऊदबिलाव फैरेट : जर्मनी में भविष्यवाणी कर सकने की विशेष प्रतिभा के मालिक माने जाने वाले जानवरों में फैरेट भी शामिल है। इस मादा ऊदबिलाव ने यूरो कप 2012 के सेमी फाइनल में इटली के खिलाफ जर्मनी की जीत की भविष्यवाणी की थी। लेकिन नतीजा उलट रहा और योआखिम लोएव की टीम ने हार का मुंह देखा।
 
कछुआ मोमारियो : इस कछुए को जर्मनी के टीवी चैनल एआरडी ने फुटबॉल मैचों की भविष्यवाणी करने के लिए अपने मॉर्निंग शो में आधिकारिक रूप से ले लिया था। 2014 विश्व कप में जर्मनी के पहले मैच के ठीक पहले मोमारियो ने जर्मन टीम की जीत चुनी थी। नतीजा रहा कि जर्मनी ने पुर्तगाल को 4-0 से हराया।
 
पेंग्विन रोनाल्ड : जर्मनी-पुर्तगाल मैच के पहले, रोनाल्ड समेत कुछ दूसरे पेंग्विनों को इन दोनों देशों के झंडों से सजी बॉल दी गई। उन सब में से केवल रोनाल्ड ने ही जर्मन झंडे वाली फुटबॉल को किक कर पुर्तगाल के खिलाफ गोल किया था। यह मैच ल्युबेनाऊ के एक मरीन पार्क में आयोजित हुआ था और लोगों को जर्मनी की जीत का इशारा मिला था।
 
आर्माडिलो टाका : विश्व कप 2014 का आधिकारिक शुभंकर था आर्माडिलो। इस प्रतियोगिता के दौरान टाका नाम के इस आर्माडिलो ने विजेताओं की भविष्यवाणी की। टाका की यह तस्वीर जर्मनी के एरफुर्ट जू से ली गई है। वह मुर्गी की उबली हुई चमड़ी खा कर विजेता चुनता था।
 
ओपोस्सम हाइडी : लाइपजिग जू में रहने वाली भेंगी ओपोस्सम हाइडी 2011 में चर्चित हुई। तब उसने अकादमी अवार्ड में विजेताओं की सही भविष्यवाणी कर अंतरराष्ट्रीय ख्याति पाई। इस मादा ओपोस्सम को अमेरिकी टीवी शो जिमी किमेल लाइव में दिखाया गया, जहां उसने तीन श्रेणियों में विजेता चुने।
ये भी पढ़ें
सेक्स कैसे डराता है