गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. डॉयचे वेले
  3. डॉयचे वेले समाचार
  4. Online shopping
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 नवंबर 2017 (12:33 IST)

ऑनलाइन शॉपिंग: भूल से भी ना पड़ें इन 6 चक्करों में

ऑनलाइन शॉपिंग: भूल से भी ना पड़ें इन 6 चक्करों में | Online shopping
सेल, 60 फीसदी छूट या ऑफर सिर्फ तीन दिन के लिए, ऐसे विज्ञापनों के बहकावे में कहीं आप भी तो नहीं फंसते।
 
अखबारों में बंपर डिस्काउंट के विज्ञापन
हर दूसरे दिन आपको अखबार में इलेक्ट्रॉनिक और दूसरी चीजों पर भारी डिस्काउंट वाले ऑफर दिखते हैं। लेकिन जरा संभल कर, यह छलावा भी हो सकता है। कई बार कंपनियां सिर्फ कुछ खास डेबिट या क्रेडिट कार्ड्स पर ही ऐसे ऑफर देती हैं। कई बार तो पुराने या डिफेक्टेड माल पर भी ऐसे ऑफर्स दिये जाते हैं।
 
एक्सचेंज ऑफर
कई बार कंपनियां ये दावा करती हैं कि वे सबसे अच्छे दाम पर आपका सामान लेकर एक्सचेंज में नई चीज दे रही हैं। अच्छा होगा अगर आप ऐसे विज्ञापनों पर सीधे भरोसा करने के बजाय बाजार में और वेबसाइट या स्टोर्स पर पता कर लें कि वहां आपको कितना पैसा मिल रहा है। कई बार एक्सचेंज में मोबाइल या टैपटॉप देने के बाद मालूम पड़ता है कि आपने बिल्कुल कौड़ी के भाव में अपना सामान दे दिया।
 
फ्लाइट टिकट्स का जाल
आप अक्सर सुनते होंगे कि कोई एयरलाइन्स आपको 900,1000 या 1,500 रुपये में टिकट्स दे रही है। आप एयरलाइन्स की वेबसाइट पर जाते हैं और टिकट देखते हैं। आपके पहले तो वही कीमत दिखती है, लेकिन पेमेंट के ऑप्शन पर जाते ही आपको मालूम चलता है कि यह तो सिर्फ बेस फेयर की बात हो रही थी। सभी तरह के टैक्स देने के बाद टिकट लगभग उतने ही कीमत की मिल रही होती है जितनी आम दिनों में एडवांस बुकिंग में मिल जाती है।
 
ऐप अलर्ट
दुनियाभर के शॉपिंग ऐप आपके मोबाइल पर लगातार नोटिफिकेशन भेजते हैं। कई बार इन अलर्ट में कई बार ऐसे भी डिस्काउंट होते हैं जो आपको बताते हैं कि 30 प्रतिशत या 50 प्रतिशत तक के डिस्काउंट बस कुछ घंटों के लिए हैं। ज्यादातर बार लोग इन अलर्ट में भारी डिस्काउंट की सूचना पाकर महंगी खरीददारी कर लेते हैं। इसलिए ऐप अपनी सुविधा के लिए रखें लेकिन इस जाल से बचें।
 
ऑफर सीमित समय के लिए
अक्सर आपको ऐसी डील्स वाले विज्ञापन दिखेंगे जो दावे करते नजर आएंगे कि यह ऑफर सिर्फ आखिरी कुछ घंटों या दिनों के लिए है। कई बार इसमें हमारी जरूरत की चीजें होती हैं लेकिन हम फिर भी ऐसी भी चीजें खरीद लेते हैं, जो दरअसल हमें खरीदनी ही नहीं थी। सबसे बड़ी बात ये है कि कुछ घंटे या सिर्फ एक दिन वाले ऑफर्स के चलते आप चीजों के बारे में बाजार में ठीक से पता भी नहीं कर पाते हैं और चीजें खरीद लेते हैं।
 
अलग टाइम पर अलग कीमत
कई बार ऐसा भी होता है कि अगर आप अलग अलग टाइम पर किसी चीज की कीमत देखें तो आपको हर बार नई कीमत मिलेगी। कई बार ऐसा होता है कि जिन भी चीजों की डिमांड ज्यादा होती है उनकी कीमत बढ़ा दी जाती है, जब उसकी बिक्री कम हो जाती है तो उसके दाम फिर से कम कर दिये जाते हैं। इसलिए पहले से देखी हुई चीज के दाम अगर आपको कम या ज्यादा दिखें तो उसके पीछे ऐसा ही कोई कारण हो सकता है।
ये भी पढ़ें
ईवीएम : लोकतंत्र के लिए ख़तरा