• Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. डॉयचे वेले
  3. डॉयचे वेले समाचार
  4. celebrity dress
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 जून 2018 (11:12 IST)

जब पोशाक पसीना छुड़ा दे

जब पोशाक पसीना छुड़ा दे | celebrity dress
मशहूर हस्तियां कभी कभी पोशाक का चुनाव करने में ऐसी गलतियां कर देती हैं कि विवाद खड़ा हो जाता है. एक नजर पोशाक से पैदा हुए विवादों पर।
 
 
मेलानिया का कोट
आप्रवासियों के प्रति अपनी संवेदनशीलता दिखाने के लिए अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप टेक्सस के शेल्टर में गईं। लेकिन इस दौरान उन्होंने जो जैकेट पहना था उसमें लिखा था, "I REALLY DON'T CARE।" अवैध आप्रवासियों के बच्चों को परिवार से अलग करने के प्रति उपजे गुस्से के दौरान मेलानिया की इस पोशाक ने फर्स्ट लेडी की किरकिरी की।
 
ट्रुडो का बॉलीवुड ऑडिशन
भारत यात्रा के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो और उनके परिवार ने पांच अलग अलग मौकों पर भारतीय पोशाक पहनी। कई लोगों ने ट्रुडो की यह कहते हुए आलोचना की कि वह मेजबान को रिझाने के लिए "फर्जी कोशिश" कर रहे हैं।
 
कैमरन की अफीम
प्रधानमंत्री बनने के बाद डैविड कैमरन जब पहली बार चीन गए तो उनके कोट में अफीम का फूल लगा था। यह फूल आर्मिस्टिस युद्ध की याद में था। लेकिन कैमरन यह भूल गए कि चीन में अफीम के लाल फूल को 19वीं सदी के अफीम युद्ध से जोड़कर देखा जाता है। चीन ने यह लड़ाई ब्रिटेन के खिलाफ ही लड़ी थी।
 
जुमा का लेदर जैकेट
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा का लेदर जैकेट के प्रति प्यार जगजाहिर था। लेकिन हद तो तब हो गई जब 2010 में जुमा ने अपने नाम से लेदर जैकेट का ब्रांड लॉन्च कर दिया। गरीबी हटाने का नारा देने वाले राष्ट्रपति का महंगा जैकेट सबकी आंखों में चुभा। उनकी पार्टी के ज्यादातर मतदाता इस जैकेट को खरीदने की सोच भी नहीं सकते थे।
 
सिर पर यूरोपीय संघ
ब्रिटेन में जब ब्रेक्जिट को लेकर बहस हो रही थी तब महारानी एलिजाबेथ ने संसद को संबोधित किया। इस दौरान उनकी पोशाक का रंग और हैट में लगे पीले रंग के फूल यूरोपीय संघ के झंडे से मेल खा रहे थे। कुछ आलोचकों का कहना था कि महारानी पोशाक के जरिए यूरोपीय संघ में बने रहने का संदेश दे रही हैं
 
हाई हील्स का तूफान
मेलानिया ट्रंप की फैशन संबंधी गलतियां नई नहीं हैं। अगस्त 2017 में अमेरिका में हार्वे तूफान ने भारी नुकसान पहुंचा। राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ पीड़ितों की सुध लेने पहुंची मेलानिया ने उस दौरान छह इंच ऊंची हील्स पहनी हुई थीं। सोशल मीडिया पर मजाक उड़ने के बाद मेलानिया ने हील्स उताकर आम जूते पहन लिए।
 
मोदी का सूट
2015 में जब तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत यात्रा पर आए तो भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूट पहनकर उनसे मुलाकात की। महंगे सूट को निशाना बनाते हुए विपक्ष ने सूट बूट की सरकार का नारा दिया। विवाद बढ़ने के बाद वह सूट 4.3 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ। उस पैसे को गंगा की सफाई के लिए फंड में दान कर दिया गया।
ये भी पढ़ें
भारत पर दबाव बनाने का चीन का नेपाली पैंतरा