मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. WPL changed conversations around women’s cricket, want to see such stories in other events Smriti Mandhana
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025 (12:47 IST)

WPL ने महिला क्रिकेट को लेकर रवैया बदला, अन्य खेलों में भी ऐसी सफलता की उम्मीद: मंधाना

मंधाना की टीम RCB ने पिछले साल WPL का खिताब जीता था, यह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में टीम का पहला खिताब था

WPL ने महिला क्रिकेट को लेकर रवैया बदला, अन्य खेलों में भी ऐसी सफलता की उम्मीद: मंधाना - WPL changed conversations around women’s cricket, want to see such stories in other events Smriti Mandhana
Women Premier League Smriti Mandhana :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तान स्मृति मंधाना ने महिला क्रिकेट को लेकर ‘रवैया’ बदलने का श्रेय महिला प्रीमियर लीग (WPL) को देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अन्य खेलों में भी इस तरह की सफलता की कहानियां देखने को मिलेंगी। मंधाना की टीम ने पिछले साल डब्ल्यूपीएल का खिताब जीता था। यह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में टीम का पहला खिताब था।
 
बाएं हाथ की इस सलामी बल्लेबाज ने यहां ‘स्पोर्ट्स फॉरवर्ड नेशन’ की रिपोर्ट के जारी करने के मौके पर कहा, ‘‘ हम डब्ल्यूपीएल से पहले भी बिग बैश (Big Bash League) जैसी लीग में खेलते थे। हर कोई हमसे पूछता था कि हमारी अपनी लीग कब होगी और डब्ल्यूपीएल की शुरुआत ने महिला क्रिकेट को लेकर लोगों के रवैये को बदल दिया।’’
 
मंधाना की टीम 14 फरवरी से शुरू हो रहे डब्ल्यूपीएल के तीसरे सत्र में खिताब का बचाव करने उतरेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने पुरुष क्रिकेट को बहुत बढ़ावा दिया है। वह शानदार है और महिला क्रिकेट के लिए डब्ल्यूपीएल ऐसा ही कर सकता है। दूसरे खेलों से भी ऐसी (डब्ल्यूपीएल) कहानियों का सामने आना प्रेरणादायक होगा।’’  (भाषा)