RCB के इस ऑलराउंडर को रणजी ट्रॉफी में मिली राजस्थान की कमान
रणजी ट्रॉफी के लिये राजस्थान क्रिकेट टीम घोषित
राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) ने रणजी ट्रॉफी के जयपुर में विदर्भ के विरुद्ध 23 जनवरी से खेले जाने वाले मैच के लिये रविवार को महिपाल लोमरोर के नेतृत्व में 15 सदस्यीय राजस्थान रणजी टीम घोषित की।
आरसीए के मीडिया प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि टीम में महिपाल लोकरोर को कप्तान और मानव सुथार को उप कप्तान बनाया गया है। टीम इस प्रकार है:-
महिपाल लोमरोर (कप्तान), मानव सुथार (उप कप्तान), अभिजीत तोमर, राज कुमार सैनी, कार्तिक शर्मा, दीपक हुड्डा, शुभम गढ़वाल, समर्प्रित जोशी, जुबेर अली, अजय कूकना, अनिकेत चौधरी, सईद खलील अहमद, अराफत खान, राहुल चाहर और राम मोहन चौहान।
उन्होंने बताया कि माननेद्र सिंह, कन्हैयालाल स्वामी, अमन सिंह शेखावत, चिराग शर्मा और शिवा चौहान को सुरक्षित खिलाड़ी के रूप में चयनित किया गया है।