• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. WI spinner Rahkeem cornwall takes 5 wicket hall
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 फ़रवरी 2021 (21:50 IST)

140 किलो के इस विंडीज स्पिनर ने 5 बांग्लादेशी बल्लेबाजों को किया आउट

140 किलो के इस विंडीज स्पिनर ने 5 बांग्लादेशी बल्लेबाजों को किया आउट - WI spinner Rahkeem cornwall takes 5 wicket hall
ढाका: 140 किलो वजनी ऑफ स्पिनर रहकीम कॉर्नवाल (74 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने मेजबान बांग्लादेश को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को 296 रन पर आउट कर पहली पारी में 113 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।
 
वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 409 रन बनाये थे। विंडीज ने दूसरी पारी में स्टंप्स तक तीन विकेट खोकर 41 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 154 रन की हो गयी है।
 
बांग्लादेश की पहली पारी में मुश्फिकुर रहीम ने 105 गेंदों में सात चौकों की मदद से 54, लिटन दास ने 133 गेंदों में सात चौकों के सहारे 71 और मेहदी हसन ने 140 गेंदों में छह चौकों की मदद से 57 रन बनाये। बांग्लादेश के आखिरी चार विकेट 15 रन जोड़कर गिरे।
 
विंडीज की तरफ से कॉर्नवॉल ने 32 ओवर में 74 रन देकर पांच विकेट, शैनन गेब्रियल ने 21 ओवर में 70 रन पर तीन विकेट और अलजारी जोसफ ने 60 रन पर दो विकेट लिए।
 
बांग्लादेश के स्पिनरों ने दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शनिवार को जल्दी-जल्दी तीन विकेट झटक कर मैच पर वेस्टइंडीज को मजबूत पकड़ बनाने से रोक दिया।
 
तीसरे दिन का खेल खत्म होते समय वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 41 रन जिससे उसकी कुल बढ़त 154 रन की हो गयी है। एंक्रुमाह बोनर (08) और नाइटवाचमैन जोमेल वार्रिकन (02) क्रीज पर मौजूद है।
 
ऑफ स्पिनर नईम हसन ने कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (06) को चलता किया तो वही मेहदी हसन मेराज ने शाइने मोसेली (07) और तायजुल इस्लाम ने सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल (18) को पवेलियन भेजा।
ये भी पढ़ें
अजिंक्य रहाणे ने बताया पहली पारी का स्कोर जो जिता सकता है मैच