सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Trouble sending Hasan Ali abroad for treatment due to Covid-19 epidemic: PCB
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 मई 2020 (21:48 IST)

Covid-19 महामारी के कारण हसन अली को इलाज के लिए विदेश भेजने में परेशानी : PCB

Covid-19 महामारी के कारण हसन अली को इलाज के लिए विदेश भेजने में परेशानी : PCB - Trouble sending Hasan Ali abroad for treatment due to Covid-19 epidemic: PCB
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू वैश्विक यात्रा प्रतिबंधों के कारण पीठ की चोट से परेशान तेज गेंदबाज हसन अली को इलाज के लिए विदेश भेजने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 
 
पीसीबी के मेडिकल बोर्ड के प्रमुख डॉ. सोहेल सलीम ने जियो न्यूज चैनल पर कहा कि बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के विशेषज्ञों से सलाह करने के बाद इसके इलाज के बारे में पूछा है। यात्रा प्रतिबंध समाप्त होने पर हसन को भेजने का निर्णय लिया जाएगा। 
 
हसन ने पिछले साल इंग्लैंड में हुए विश्व कप के बाद पाकिस्तान के लिए नहीं खेला है। उन्होंने हालांकि फरवरी में पाकिस्तान सुपर लीग के कुछ मुकाबले खेले थे। इस दौरान फिर से उनकी पीठ में दर्द होने लगा। 
 
उन्होंने कहा कि पिछले साल सितंबर में भी हसन को पीठ दर्द की समस्या थी और यह स्पष्ट था कि उन्हें अब इसके लिए स्थाई उपचार की जरूरत है। डॉ. सलीम ने कहा, ‘रिहैब और थेरेपी एक विकल्प है। इसका स्थाई समाधान सर्जरी से होगा।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
हॉकी खिलाड़ियों के संपर्क में नहीं था Corona पॉजिटिव रसोइया, साइ केंद्र में ही रहेंगे खिलाड़ी