WTC चैंपियन दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 30 रनों से हराकर 15 साल बाद टेस्ट जीता
INDvsSA विश्व टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका ने भारत को ईडन गार्डन्स में पहला टेस्ट 30 रनों से हराकर ना केवल टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली बल्कि 15 साल बाद भारतीय जमीन पर जीत हासिल की। इससे पहले साल 2008 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पारी की हार थमाई थी।
92 पर 7 विकेट खोकर तीसरा दिन शुरु करने वाली दक्षिण अफ्रीका कप्तान तेम्बा बावुमा के नाबाद अर्धशतक 55 रनों की बदौलत 150 पार पहुंची और भारत को 124 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन भारत की पूरी टीम 93 रनों पर 9 विकेट गंवाकर मैच हार गई क्योंकि शुभमन गिल अस्पताल में भर्ती थे।
मैन ऑफ द मैच साइमन हार्मर ने पहली पारी में 30 रन देकर 4 विकेट लिए वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने 17 रन देकर 4 विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 159 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने 189 रन बनाकर 30 रन की बढ़त हासिल की थी।
खराब स्थिति में खड़ी दक्षिण अफ्रीका के लिए टेम्बा और बॉश ने 44 रनों की साझेदारी की जो बहुत महत्वपूर्ण साबित हुई। हालांकि बॉश को जब बुमराह ने बोल्ड किया तो मोहम्मद सिराज ने टीम को 153 रनों पर समेट दिया।
124 रनों का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने ओपनर्स को 1 रन पर ही गंवा दिया था। सर्वोच्च 31 रन बनाने वाले वॉशिंगटन सुंदर ने पहले ध्रुव जुरेल के साथ फिर रविंद्र जड़ेजा के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की लेकिन यह मैच हार्मर ने दक्षिण अफ्रीका की पकड़ से जाने ही नहीं दिया।