शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Six Pakistani cricketers came negative in Corona investigation
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 जून 2020 (14:59 IST)

पाकिस्तान के छह क्रिकेटर कोरोना जांच में निगेटिव आए

Pakistan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को बताया कि छह क्रिकेटरों के कोरोनावायरस जांच के दूसरे नतीजे निगेटिव आए हैं और वे टीम के साथ इंग्लैंड में जुड़ सकते हैं। इनमें सलामी बल्लेबाज फखर जमान, हरफनमौला मोहम्मद हफीज, लेग स्पिनर शादाब खान, विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान, तेज गेंदबाज वहाब रियाज और मोहम्मद हसनैन शामिल हैं। 
 
इनका तीन दिन के भीतर दूसरी बार कोरोनावायरस टेस्ट कराया गया था। पीसीबी ने बताया कि सोमवार को इनकी दोबारा जांच हुई। अब क्रिकेट बोर्ड इनके इंग्लैंड जाने का इंतजाम करेगा। 
 
पाकिस्तान की 20 सदस्यीय टीम रविवार को इंग्लैंड रवाना हो गई जहां उसे अगस्त और सितंबर में 3 टेस्ट और 3 टी20 मैच खेलने है। टीम वोर्सेस्टरशर में है जहां वह 13 जुलाई तक क्वारंटाइन में रहेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सभी प्रारूपों में कोहली के लगातार अच्छे प्रदर्शन के कायल हैं फिंच