मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. shikhar dhawan gets trolled by cricket fans
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 अगस्त 2018 (13:10 IST)

शिखर धवन ने शेर मारते हुए डाली कोहली के साथ फोटो, कुछ इस तरह से हुए ट्रोल, लोगों ने कहा...

शिखर धवन ने शेर मारते हुए डाली कोहली के साथ फोटो, कुछ इस तरह से हुए ट्रोल, लोगों ने कहा... - shikhar dhawan gets trolled by cricket fans
ENG vs IND का पहला टेस्ट मुकाबला आज खेला जाएगा। मैच के दौरान धवन ने टि्वटर पर एक फोटो डाली, जिसमें वे विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बीच में खड़े हैं, जिसके बाद धवन भयंकर ट्रोल हुए।  
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान पर उतरते ही इंग्लैंड अपना 1000वां टेस्ट मैच खेलेगा। हालांकि Essex के खिलाफ भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस अभ्यास मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे पर वे टि्वटर पर काफी एक्टिव हैं। 
 
मैच के दौरान धवन ने टि्वटर पर एक ऐसी फोटो डाली, जिसमें वे विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बीच में खड़े हैं। उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'कैसे न हो गुजारा... जब साथ हो कोहली और पुजारा',  जिसके बाद वे खूब ट्रोल हुए। मतलब धवन अपनी ही शायरी में उलझ गए।  
 
एक यूजर ने लिखा, 'कैसे बनोगे हीरो जब रन बनाओगे जीरो', वहीं एक और यूजर ने लिखा, करो पूजा या करो हवन... बस रन बनाओ शिखर धवन'। 

ये भी पढ़ें
महिला हॉकी वर्ल्ड कप : इटली को 3-0 से हराकर भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में