1 और डेब्यू ओपनर, डेविड वॉर्नर की विदाई के बाद ऑस्ट्रेलिया को नहीं मिल रहा उस्मान ख्वाजा का जोड़ीदार
ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम दो टेस्ट के लिए अनकैप्ड सैम कोंस्टास को किया टीम में शामिल
AUSvsINDऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला के शेष दो टेस्ट मैचों के लिए अनकैप्ड सैम कोंस्टास को टीम में जगह दी हैं।ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए अनकैप्ड ओपनर सैम कोंस्टास को टीम शामिल किया है।वार्नर के संन्यास के बाद स्मिथ ने नियमित सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के साथ इस भूमिका को निभाई थी लेकिन उन्हें अपेक्षित सफलता नहीं मिली।
इसके बाद भारत ए के खिलाफ कप्तानी का जिम्मा संभालने वाले नेथन मैक्सविनी को मौका दिया गया। लेकिन उन्होंने निराश किया। वैसे तो उस्मान ख्वाजा भी अब तक इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। लेकिन फिलहाल डेविड वॉर्नर की जगह लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया लगातार नए नाम आजमा रहा है।
इसके अलावा तेज गेंदबाज जाय रिचर्डसन को चोटिल जॉश हेजलवुड की जगह टीम में वापस बुलाया गया है। जसप्रीत बुमराह समेत अन्य भारतीय गेंदबाजो के खिलाफ संघर्ष कर रहे सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी को टीम से बाहर कर दिया गया है।
चयन समिति के प्रमुख जॉर्ज बेली ने कहा, “इस टीम के पास अपनी प्लेइंग एकादश को सही तरीके से संतुलित करने के लिए पर्याप्त विकल्प हैं। सैम को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उसकी बल्लेबाजी की शैली विशिष्ट है, और हम यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि भविष्य में वह अपने खेल को किस दिशा में लेकर जाते हैं।”
बेली ने कहा, “हमें विश्वास है कि नैथन में टेस्ट स्तर पर भविष्य में सफलता पाने की क्षमता और मानसिकता है। उन्हें बाहर रखना एक मुश्किल निर्णय था। श्रृंखला के दौरान शुरुआती क्रम के बल्लेबाजो को संघर्ष करना पड़ा है। हम अगले दो मैचों के लिए एक अलग संयोजन का विकल्प प्रदान करना चाहते हैं। जॉश हेजलवुड की अनुपस्थिति में जाय रिचर्डसन तेज गेंदबाजी में और विकल्प प्रदान करते हैं।”
मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है:- पैट कमिंस, शॉन एबट, स्कॉट बोलैंड, ऐलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लस, उस्मान ख्वाजा, सैम कॉन्स्टास, मार्नस लाबुशेन, नेथन लायन, मिचेल मार्श, जाय रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिचेल स्टार्क और ब्यू वेबस्टर।