मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. R Ashwin surpass Kapil Dev to become second sussessful Indian test bowler
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 मार्च 2022 (19:59 IST)

रविचंद्रन अश्विन ने छोड़ा कपिल को पीछे, बने दुनिया के 9वें सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज

रविचंद्रन अश्विन ने छोड़ा कपिल को पीछे, बने दुनिया के 9वें सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज - R Ashwin surpass Kapil Dev to become second sussessful Indian test bowler
मोहाली: भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन महान तेज गेंदबाज कपिल देव को पीछे छोड़कर भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इस मैच से पहले तक अश्विन के नाम 430 विकेट थे।

अश्विन ने पहली पारी में दो विकेट लेकर न्यूज़ीलैंड के महान तेज गेंदबाज रिचर्ड हैडली (431) को पीछे छोड़ा और दूसरी पारी में तीन विकेट लेकर पहले श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेरात (433) और कपिल देव (434)को पीछे छोड़कर सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए। अश्विन के अब 435 विकेट हो गए हैं। वह दुनिया में सर्वाधिक विकेट लेने वाले 9वें गेंदबाज बन गए हैं।

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने यहां रविवार को टेस्ट क्रिकेट में देश के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बनने के बाद कहा कि श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में विकेट हासिल करना आसान नहीं था इसलिये उन्हें लंबे समय तक कसी गेंदबाजी करनी पड़ी।

अश्विन ने कहा, ‘‘पिच वास्तव में काफी अच्छी थी, बल्लेबाज जब रक्षात्मक होकर खेल रहे थे तो उन्हें आउट करना आसान नहीं था। आपको लंबे समय तक कसी गेंदबाजी करनी पड़ी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि (मोहम्मद) शमी और जसप्रीत (बुमराह) ने उस छोर से दबाव बनाया, जहां पिच ज्यादा टर्न नहीं ले रही थी। ’’

अश्विन ने स्टार आल राउंडर रविंद्र जडेजा के मैच विजयी प्रदर्शन की भी प्रशंसा की और कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह पिछले चार-पांच वर्षों में काफी आगे बढ़ चुका है। मेरी राय में वह जिस नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा है, वह थोड़ा नीचे है। वह जानता है कि वह क्या कर रहा है और यह उसकी बल्लेबाजी में झलकता है। ’’

रोहित के लिए सर्वकालिक महान गेंदबाज बनते जा रहे हैं अश्विन

रोहित से जब अश्विन की महज 85 टेस्ट में हासिल की गई उपलब्धि के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘इस उपलब्धि को हासिल करना उनके क्रिकेट करियर में बड़ी चीज है।’

उन्होंने कहा, ‘जब आप टेस्ट क्रिकेट खेलने की चाहत के साथ बड़े होते हो तो आप इन चीजों के बारे में सपना नहीं देखते इसलिए इसे हासिल करना उसके लिए एक बड़ी उपलब्धि है। मैं लंबे समय से अश्विन को खेलते हुए देख रहा हूं और जब भी मैं उसे देखता हूं, वह बेहतर से बेहतर होता ही दिखता है।’

कप्तान ने कहा, ‘अश्विन एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे हमेशा अपनी काबिलियत पर भरोसा रहता है।’ अश्विन विश्व क्रिकेट रैंकिंग में शीर्ष 10 में नौंवे नंबर पर काबिज हैं और रोहित की निगाह में वह सर्वकालिक महान गेंदबाज हैं।

उन्होंने कहा, ‘मेरी निगाह में वह सर्वकालिक महान खिलाड़ी है। वह इतने वर्षों से खेल रहा है और देश के लिए प्रदर्शन कर रहा है। इतनी बार मैचों में जीत दिलाने वाला प्रदर्शन, इसलिए वह मेरे लिए सर्वकालिक महान खिलाड़ी है। लोगों के अलग-अलग विचार हो सकते हैं लेकिन जहां से मैं देखता हूं, वह मेरे लिए एक सर्वकालिक महान खिलाड़ी है।’

तो अश्विन को विदेशी दौरों पर अंतिम एकादश में नियमित रूप से क्यों नहीं चुना जाता तो इस पर रोहित ने कहा, ‘सचमुच, विदेशी दौरों पर टीम में स्थान के बारे में आपको कुछ नहीं कह सकता कि वह टीम में क्यों नहीं होता और अंतिम एकादश में क्यों नहीं होता।’

उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से मुझ इस बारे में नहीं पता क्योंकि मैं उस समय चयन का हिस्सा नहीं था और मैं आपको नहीं बता सकता कि क्या हुआ और उसे बाहर क्यों रखा गया और वह क्यों नहीं खेला और इसी तरह की बातें।’