• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. People did not expect that I will be able to play for India: Bumrah
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 अप्रैल 2020 (13:00 IST)

लोगों को उम्मीद नहीं थी कि मैं भारत की तरफ से खेल पाऊंगा : बुमराह

लोगों को उम्मीद नहीं थी कि मैं भारत की तरफ से खेल पाऊंगा : बुमराह - People did not expect that I will be able to play for India: Bumrah
नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह को इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में गिना जाता है लेकिन उन्होंने कहा कि एक दौर ऐसा भी था जब उनके अजीबोगरीब एक्शन के कारण लोग सोचते थे कि वह भारत की तरफ से नहीं खेल पाएंगे। इस भारतीय तेज गेंदबाज ने पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत के दौरान यह खुलासा किया। 
 
युवराज ने जब उनके एक्शन को लेकर सवाल किया तो बुमराह ने कहा, ‘कई लोगों ने मुझसे कहा कि मैं लंबे समय तक नहीं खेल पाऊंगा। लोगों को लगता था कि अगर देश की तरफ से खेलने वाला कोई आखिरी व्यक्ति होगा तो वह बुमराह होगा।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘वे मुझसे कहते थे कि मैं केवल रणजी ट्राफी तक ही सीमित रहूंगा लेकिन मैंने सुधार जारी रखा और अपने एक्शन पर कायम रहा।’ इस 26 वर्षीय तेज गेंदबाज ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर जनवरी 2016 में भारत की तरफ से पदार्पण किया। 
 
बुमराह ने किसी का नाम लिए बिना अपने एक्शन के पीछे की प्रेरणा का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा, ‘मैंने विशेष कोचिंग नहीं ली है और मैंने जो कुछ भी सीखा है वह टीवी देखकर सीखा। मैं एक टेनिस गेंद गेंदबाज के एक्शन की नकल करता था।’ 
 
बुमराह ने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि कब यह एक्शन मेरी पहचान बन गया। अंडर-19 तक मेरा एक्शन अलग था। उसमें बदलाव होता रहता था लेकिन जब मैंने यह एक्शन अपनाया तो किसी ने इसे बदलने को नहीं कहा और मैं इस पर काम करता रहा।’ 
 
बुमराह ने अब तक 64 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच, 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 14 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने जनवरी 2018 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और बहुत कम समय में लंबे प्रारूप में भी विराट कोहली के विश्वसनीय गेंदबाज बन गए। 
 
बुमराह ने कहा, ‘मैं टेस्ट क्रिकेट को काफी महत्व देता हूं क्योंकि इसमें आपको प्रत्येक विकेट के लिए कड़ी मेहनत करनी होती और यह संतोषप्रद होता है। मेरे लिए प्रत्येक टेस्ट महत्वपूर्ण है। मैंने अभी तक भारत में टेस्ट मैच नहीं खेला है लेकिन मैं इसका इंतजार कर रहा हूं।’ 
 
इस बातचीत के दौरान युवराज ने बुमराह को याद दिलाया कि उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि यह तेज गेंदबाज एक दिन दुनिया का नंबर एक गेंदबाज बनेगा। बुमराह ने 2017 में ही उनकी भविष्यवाणी सच साबित कर दी थी जब वह टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में अनदेखी से निराश नहीं हूं : विहारी