मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan Skipper departs for duck against Bangladesh in Rawalpindi test
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 21 अगस्त 2024 (21:30 IST)

रावलपिंडी टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ 0 पर आउट हुए बाबर आजम (Video)

पाकिस्तान की लड़खड़ाती पारी को सईम और सऊद का सहारा

babar azam
PAKvsBANआज यहां रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में बंगलादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को बंगलादेश के हसन महमूद और शोरिफुल इस्लाम ने बेहतरीन गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुए एक समय पाकिस्तान के 16 रन पर तीन विकेट चटकाकर उसने संकट में डाल दिया था। अब्दुल्लाह शफीक (2), कप्तान शान मसूद (6) और बाबर आजम (0) पर आउट हुये।

ऐसे समय में सईम अयूब और सऊद शकील ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिये 98 रनों की साझेदारी की। 32वें ओवर में हसन महमूद ने सईम अयूब (56) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। दिन का खेल समाप्त होने पर सऊद शकील नाबाद (57) और मोहम्मद रिजवान नाबाद (24) रन बनाकर क्रीज पर थे।
बंगलादेश की ओर से शोरिफुल इस्लाम और हसन महमूद ने दो-दो विकेट लिये।सईम अयूब (56) और सऊद शकील नाबाद (57) की पारियों के सहारे पाकिस्तान ने बंगलादेश के साथ खेले जा रहे टेस्ट के पहले दिन वर्षा बाधित मैच में चार विकेट पर 158 का स्कोर बना लिये हैं।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच होगा जबरदस्त मुकाबला