बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Nirmala Seetharaman lauds team india in budget speech
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 फ़रवरी 2021 (21:22 IST)

निर्मला सीतारमन ने बजट भाषण में बांधे टीम इंडिया के लिए तारीफ के पुल

निर्मला सीतारमन ने बजट भाषण में बांधे टीम इंडिया के लिए तारीफ के पुल - Nirmala Seetharaman lauds team india in budget speech
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने सोमवार को आम बजट पेश करने के दौरान हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को मिली ऐतिहासिक जीत की सराहना की और कहा कि इस जीत ने देश को सफलता के लिए प्रेरित किया है।
 
वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए आम बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री ने टीम इंडिया को मिली जीत का जिक्र किया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में उसके घर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी पर अपना कब्जा बरकरार रखा था।
 
सीतारमन ने कहा, “मैं क्रिकेट प्रेमी देश होने के नाते हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को मिली जीत के एहसास को याद कर सकती हूं। इसने हमें उन सभी गुणों की याद दिला दी है जो हम लोगों, विशेष रूप से हमारे युवाओं को सफल होने के लिए प्रेरित करते हैं।”
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में टीम इंडिया की जीत का जिक्र किया था और भारतीय टीम के खिलाड़ियों की जमकर सराहना की थी।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
आरसीबी का यह खिलाड़ी जानता है कोहली के हर राज