शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Shami and Mohammad Siraj rattles Australian bowling
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 मार्च 2023 (18:00 IST)

मिंया शमी और सिराज ने बांधा समा, 3-3 विकेट लेकर दबोची कंगारुओं की गर्दन

मिंया शमी और सिराज ने बांधा समा, 3-3 विकेट लेकर दबोची कंगारुओं की गर्दन - Mohammad Shami and Mohammad Siraj rattles Australian bowling
मुंबई:मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के तीन तीन विकेट की मदद से भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले वनडे में आस्ट्रेलिया को 35 . 4 ओवर में 188 रन पर समेट दिया।आस्ट्रेलिया ने आखिरी छह विकेट 7 . 5 ओवर में 19 रन के भीतर गंवा दिये। हार्दिक पंड्या का दूसरे स्पैल में शमी को जल्दी बुलाने का फैसला सटीक साबित हुआ।
 
कैमरन ग्रीन को शमी ने बेहतरीन गेंद पर आउट किया। उन्होंने दूसरे स्पैल में तीन ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट चटकाये। आस्ट्रेलिया के लिये मिशेल मार्श ने 65 गेंद में 81 रन नहीं बनाये होते तो स्कोर और खराब होता ।
शमी ने छह ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिये।
 
दूसरी ओर दूसरे ही ओवर में भारत को कामयाबी दिलाने वाले सिराज ने दूसरे स्पैल में शानदार गेंदबाजी की । उन्होंने 5 . 4 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिये।मार्श ने अपनी पारी में दस चौके और पांच छक्के जड़कर आस्ट्रेलिया को शानदार शुरूआत दिलाई। एड़ी के आपरेशन के बाद वह तीन महीने का ब्रेक लेकर लौटे थे । मार्श ने एक छोर से रन बनाना जारी रखा लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे।
 
दूसरे ओवर में सिराज ने ट्रेविस हेड को पवेलियन भेजा। इसके बाद मार्श ने कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ 72 रन की साझेदारी की। स्मिथ ने 30 गेंद में 22 रन बनाये जिन्हें पंड्या ने आउट किया।मार्श अपने दूसरे शतक की ओर बढ रहे थे लेकिन रविंद्र जडेजा ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उन्होंने आखिरी शतक भारत के खिलाफ जनवरी 2016 में लगाया था। आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर मार्श ने थर्डमैन पर कैच दिया।
जडेजा ने इसके बाद कुलदीप यादव की गेंद पर मार्नस लाबुशेन का एक हाथ से शानदार कैच लपका। शमी ने जोश इंगलिस को आउट किया तब आस्ट्रेलिया का स्कोर 28वें ओवर में पांच विकेट पर 169 रन था।
 
शमी ने 30वें ओवर में ग्रीन को आउट किया। शमी की ही गेंद पर शुभमन गिल ने 32वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस ( पांच ) का कैच पकड़ा। ग्लेन मैक्सवेल ( आठ ) ने जडेजा की गेंद पर शॉर्ट मिडविकेट में पंड्या को कैच थमाया।
भारतीय तेज गेंदबाजों ने जहां किफायती गेंदबाजी की, वहीं कुलदीप और जडेजा ने 17 ओवर में 94 रन दे डाले और तीन विकेट लिये।
 
ये भी पढ़ें
मिचेल स्टार्क ने ढाया कहर, पहली बार कोहली को वनडे में किया आउट, सू्र्य कुमार को गोल्डन डक पर किया रवाना