शुक्रवार, 24 मार्च 2023
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mitchell Starc rattles Indian top order in Wankhede with fiery in swing bowling
Written By
पुनः संशोधित शुक्रवार, 17 मार्च 2023 (18:42 IST)

मिचेल स्टार्क ने ढाया कहर, पहली बार कोहली को वनडे में किया आउट, सू्र्य कुमार को गोल्डन डक पर किया रवाना

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के 188 रनों पर सिमटने के बाद भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि मैच एकतरफा हो जाएगा लेकिन मिचेल स्टार्क की तूफानी स्विंग गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को गेंदबाजी में बेहतरीन शुरुआत दिलाई। 
 
ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने एक ही ओवर में विराट कोहली और फिर सूर्यकुमार यादव का विकेट लेकर भारतीय कैंप में खलबली मचा दी। मिचेल स्टार्क ने पहली बार विराट कोहली का विकेट वनडे फॉर्मेट में लिया। इससे पहले वह 120 गेंदें कोहली को डाल चुके थे। इसके तुरंत बाद उन्होंने सूर्यकुमार यादव को पगबाधा कर टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया। 
 
वह शुभमन गिल को भी काफी पहले आउट कर लेते लेकिन जॉश इंग्लिस ने कैच छोड़ दिया। लेकिन वह शुभमन गिल को भी आउट करके माने और भारत के लिए चिंता बढाई।   
ये भी पढ़ें
INDvsAUS भारत ने मुंबई वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेटों से दी मात